Page Loader
रक्षाबंधन: अक्षय कुमार, संजय दत्त समेत बॉलीवुड हस्तियों ने भाई-बहनों को ऐसे दी बधाई
बॉलीवुड सितारों ने दी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

रक्षाबंधन: अक्षय कुमार, संजय दत्त समेत बॉलीवुड हस्तियों ने भाई-बहनों को ऐसे दी बधाई

Aug 30, 2023
05:09 pm

क्या है खबर?

बुधवार को देशभर में रक्षाबंधन मनाया जा रहा है। धागों के इस त्योहार पर हर कोई अपने भाई-बहन से मिलने पहुंच रहा है। दूसरी ओर कई ऐसे भाई-बहन भी हैं, जो आज के दिन एक-दूसरे से दूर हैं और इसलिए उन्हें थोड़ा ज्यादा याद कर रहे हैं। हर कोई सोशल मीडिया पर अपने भाई-बहनों के लिए प्यार जता रहा है। बॉलीवुड सितारे भी इस प्यार में सराबोर दिख रहे हैं। आइए जानें रक्षाबंधन पर किसने कैसे बधाई दी।

अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने बहन के लिए कही यह बात

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर अपनी बहन अल्का भाटिया के साथ एक पुरानी तस्वीर साझा की। इस तस्वीर में अल्का अक्षय की ओर प्यार से देखती हुई मुस्कुरा रही हैं। इसके साथ कैप्शन में अक्षय ने लिखा, 'जो तू मेरे नाल है, तो जिंदगी विच सब चंगा।' पिछले साल एक फिल्म के प्रमोशन के दौरान अक्षय अपनी बहन के बारे में बात करते हुए बेहद भावुक हो गए थे। तब दोनों के रिश्ते ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

संजय दत्त 

संजय दत्त ने बहनों के लिए जताया प्यार

रक्षाबंधन पर संजय दत्त ने भी सोशल मीडिया पर अपनी बहनों पर प्यार लुटाया। उन्होंने बहन प्रिया दत्त और नम्रता दत्त के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'मेरी प्यारी प्रिया और अंजू, इस रक्षाबंधन पर मैं आपको उस गहरे प्यार और सम्मान के बारे में याद दिलाना चाहता हूं, जो मेरे मन में आपके लिए है। जिस तरह आप मेरा सहारा रही हैं, उसी तरह से मैं हमेशा आपके साथ खड़े होने, आपकी रक्षा करने का वादा करता हूं।'

इंस्टाग्राम पोस्ट

संजय दत्त ने बहनों को जताया प्यार

कंगना रनौत

भाई से मिलने पहुंचीं कंगना

कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी और अपने भाइयों के बचपन की तस्वीर साझा की और उन्हें रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं। इसके अलावा वह अपने भाई से मिलने भी पहुंचीं, जहां उन्हें पैपराजियों ने अपने कैमरे में कैद किया। कंगना पैपराजियों को देख चौंक गईं। कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कंगना की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'सभी के मुस्कुराने की वजह, हैप्पी रक्षाबंधन, प्यारी बहन।'

कृति सैनन

कृति सैनन ने साझा किया शरारत भरा वीडियो

कृति सैनन ने रक्षाबंधन पर अपनी बहन के लिए एक शरारत भरा पोस्ट किया। उन्होंने अपनी बहन नुपुर के साथ एक मस्ती भरा वीडियो साझा किया। इसके साथ कैप्शन उन्होंने लिखा, 'द सैनन सिस्टर्स। बहनें बेस्ट होती हैं। आपको बहुत सारा प्यार।' हाल ही में कृति और नुपुर ने मिलकर अपने प्रोडक्शन हाउस 'ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स' की शुरुआत की थी। इस बैनर के साथ वह 'दो पत्ती' फिल्म का निर्माण कर रही हैं।

जोया अख्तर 

जोया अख्तर ने तस्वीर से बयां किया प्यार

जोया अख्तर ने रक्षाबंधन पर भाई फरहान अख्तर के साथ एक पुरानी तस्वीर साझा की। तस्वीर में जोया काफी थकी नजर आ रही हैं और उनके साथ फरहान भी बैठे हैं। इसके कैप्शन में जोया ने लिखा, "हमारी साथ में पहली फिल्म का एक इंटरव्यू। यह तस्वीर हमारी पूरी जिंदगी बयां करती है। मैं पक चुकी हूं और आप उसे संभाल रहे हैं। आपको सबसे ज्यादा प्यार।" फरहान ने भी इस पोस्ट के जवाब में जोया को बधाई दी।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए तस्वीर