टेलीविजन शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के चार सदस्य पाए गए कोरोना संक्रमित
क्या है खबर?
हमारे देश में कोरोना वायरस के मामलों में अत्यधिक बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसका असर मनोरंजन जगत पर भी पड़ा है।
इससे कई फिल्मों की शूटिंग और रिलीज डेट को स्थगित करना पड़ा है। इस वायरस के प्रकोप से टेलीविजन जगत भी अछूता नहीं है।
अब जानकारी सामने आ रही है कि मशहूर टेलीविजन शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के चार सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
जानकारी
शो में गोली का किरदार निभाने वाले कुश शाह भी हुए संक्रमित
इस शो में गोली का किरदार निभाने वाले कुश शाह भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। नए दिशानिर्देश के मुताबिक, शूटिंग शुरू करने से पहले सभी कलाकारों को अपना कोरोना जांच करवानी पड़ती है।
इसी के मद्देनजर बीते 9 अप्रैल को इस शो क्रू-मेंबर्स और स्टार कास्ट का RT-PCR टेस्ट करवाया गया था, जिसमें इस शो के चार सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
कोरोना संक्रमित होने के बाद इन कलाकारों को होम क्वारंटाइन किया गया है।
सूचना
बरती जा रही है पूरी सावधानी- प्रोड्यूसर
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर असित मोदी ने कहा है कि सेट पर पूरी सावधानी बरती जा रही है।
उनका कहना है कि अगर कोई थोड़ा-बहुत भी बीमार होता है, तो उन्हें घर पर आराम करने की सलाह दी जा रही है।
असित ने खुद बताया है कि कुश और प्रोडक्शन टीम के जो भी लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उन्होंने खुद होम क्वारंटाइन कर लिया है।
सूचना
सुरक्षा को दी जाएगी पहली प्राथमिकता
असित ने आगे बताया कि जनता कर्फ्यू के दौरान अगले 15 दिनों तक शो की शूटिंग नहीं की जाएगी।
उन्होंने बताया कि फिलहाल उनकी टीम इस शो की शूटिंग राज्य से बाहर जाकर करने के बारे में नहीं सोच रही है।
उन्होंने कहा कि उनकी टीम सरकार के दिशानिर्देश का पालन करेगी और लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता देगी।
उन्होंने बताया कि भविष्य में शूटिंग से संबंधित योजना बनाने के लिए प्रोडक्शन, चैनल और कलाकार एक साथ मिलकर चर्चा करेंगे।
कोरोना वायरस
महाराष्ट्र और देश में खराब हो रहे हालात
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,17,353 नए मामले सामने आए और 1,185 मरीजों की मौत हुई है।
देश में लगातार दूसरे दिन दो लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं और सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 15,69,743 हो गई है।
नए मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में बीते दिन 61,695 लोगों को संक्रमित पाया गया, वहीं 349 मरीजों की मौत हुई। संक्रमण की तेज रफ्तार के कारण यहां हालात बेहद चिंताजनक बने हुए हैं।