लगातार लोकप्रिय हो रहे कार्तिक आर्यन, पिछली पांच में से चार फिल्मों ने की बंपर कमाई
कार्तिक आर्यन बीते कुछ सालों में नई पीढ़ी के चहेते अभिनेता बनकर उभरे हैं। नई पीढ़ी के मनोरंजन वाली फिल्में करते हुए उन्होंने कम समय में ही बॉलीवुड में प्रमुख जगह बना ली है। कार्तिक अपनी पहली फिल्म 'प्यार का पंचनामा' से ही छा गए थे। यह फिल्म 2011 में आई थी।उनकी हालिया फिल्म 'भूल भुलैया 2' ने अच्छा कलेक्शन किया। इसके अलावा कार्तिक की पिछली फिल्में भी लगातार हिट रही हैं। जानिए, कैसा रहा उनकी पिछली फिल्मों का प्रदर्शन।
भूल भुलैया 2
'भूल भुलैया 2' 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। करीब पांच हफ्ते से फिल्म सिनेमाघरों में टिकी हुई है। रिलीज के दूसरे हफ्ते ही इस फिल्म ने 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था। पांच हफ्तों में इस फिल्म ने करीब 180 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। हाल ही में फिल्म नेटफ्लिक्स पर भी रिलीज कर दी गई है। कार्तिक के साथ इस फिल्म में कियारा आडवाणी और तब्बू ने काम किया है।
सोनू के टीटू की स्वीटी
लव रंजन की यह फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म 'प्यार का पंचनामा' के प्लॉट पर ही आधारित थी। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म करीब 40 करोड़ रुपये में बनी थी। वहीं इसकी कमाई की बात करें तो फिल्म ने भारत में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए थे। इसका ओवरसीज कलेक्शन भी करीब 14 करोड़ रुपये का रहा था। फिल्म में कार्तिक के साथ सनी सिंह और नुसरत भरुचा दिखाई दिए थे।
पति पत्नी और वो
कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर स्टारर यह फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म करीब 40 करोड़ रुपये में बनी थी जबकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 119 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म की शूटिंग कानपुर और लखनऊ जैसे शहरों में हुई थी। फिल्म का प्रमोशन भी छोटे शहरों में खूब किया गया था। फिल्म में कार्तिक के साथ सपोर्टिंग रोल में अपारशक्ति खुराना भी नजर आए थे।
लुका छुपी
कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म लुका छिपी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। फिल्म में पंकज त्रिपाठी भी नजर आए थे। यह फिल्म मार्च 2019 में रिलीज हुई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म को बनाने में करीब 25 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। जबकि बॉक्स ऑफिस पर धमाल करते हुए फिल्म ने करीब 128 करोड़ रुपये कमाए थे। इस फिल्म में भी कार्तिक के दोस्त की भूमिका में अपारशक्ति खुराना दिखाई दिए थे।
न्यूजबाइट्स प्लस
कार्तिक आर्यन की पिछली पांच फिल्मों में 'लव आज कल' एक ऐसी फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। यह फिल्म 2020 में रिलीज हुई थी। फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली ने किया था।