Page Loader
बॉलीवुड में कदम रखना चाहते हैं वेस्टइंडीज के क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो
बॉलीवुड में कदम रखना चाहते हैं ड्वेन ब्रावो

बॉलीवुड में कदम रखना चाहते हैं वेस्टइंडीज के क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो

Nov 07, 2021
02:55 pm

क्या है खबर?

वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो ने हाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार को अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी मैच खेला। अब उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखने की इच्छा जताई है। एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि यदि अवसर मिला, तो वह बॉलीवुड में काम करना पसंद करेंगे। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा।

रिपोर्ट

एक्टिंग में काम करने के लिए कभी ना नहीं कहूंगा- ब्रावो

हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत करते हुए ब्रावो ने बॉलीवुड में काम करने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा, "अगर मौका मिलता है, तो क्यों नहीं? मैं एक्टिंग में काम करने के लिए कभी ना नहीं कहूंगा। मुझे अलग-अलग चीजें करने में मजा आता है। यह मेरे लिए एक चुनौती है। जब मनोरंजन की बात आती है, तो मैं वास्तव में इसके लिए तत्पर हूं क्योंकि यह वही है जो मुझे पसंद है।"

वजह

हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में क्यों शामिल होना चाहते हैं ब्रावो?

ब्रावो ने कहा कि उन्हें पता है कि इससे अन्य लोगों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है। उनका मानना है कि इसी वजह से वह एक्टिंग के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। 37 वर्षीय ब्रावो ने हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में शामिल होने के कारण का भी खुलासा किया है। उन्होंने कहा, "मैं अपने देश के बीच की खाई को पाटना चाहता हूं। मेरे देश (त्रिनिदाद) में बहुत सारे कलाकार हैं। उन्हें यहां आकर काम करने का मौका पसंद आएगा।"

चाहत

शाहरुख खान के साथ काम करना चाहते हैं ब्रावो

ब्रावो का मानना है कि उनके देश और भारत की संस्कृति मिलती-जुलती है। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान उनके पसंदीदा अभिनेता हैं। ब्रावो ने बताया कि वह एक दिन जरूर शाहरुख के साथ काम करना चाहेंगे। इसके अलावा रणवीर सिंह भी उन्हें बेहद पसंद है। वह रणवीर के बहुत बड़े फैन हैं। बता दें उन्हें 2019 में आई तमिल फिल्म 'Chithiram Pesuthadi 2' में देखा गया है। उन्होंने फिल्म में कैमियो की भूमिका निभाई थी।

ब्रावो के गाने

इन गानों को लेकर चर्चा में रहे है ब्रावो

ब्रावो अपनी डांस स्टाइल और गाने के लिए भी जाने जाते हैं। उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर गाना 'हेलीकॉप्टर-7' रिलीज किया था। यह गाना धोनी के 39वें जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया गया था। इससे पहले ब्रावो ने 'डीजे ब्रावो' नामक गाना कंपोज किया था, जिस पर प्रशंसकों ने दिल खोलकर अपना प्यार लुटाया था।

करियर

शानदार रहा ब्रावो का क्रिकेट करियर

ब्रावो क्रिकेट की दुनिया के महानतम ऑलराउंडर में शुमार किए जाते हैं। उन्होंने वनडे में 164 मैच खेले, जिसमें बल्ले से 2,968 रन और गेंद से 199 विकेट लिए। ब्रावो ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 91 मैचों में 22.02 की औसत से 1,255 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में ब्रावो ने 26.1 की औसत से 78 विकेट लिए हैं। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में वेस्टइंडीज की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।