
ऐश्वर्या पर भद्दी टिप्पणी कर बुरे फंसे पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक, लोग बोले- शर्म करो
क्या है खबर?
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद अपने स्वदेश वापस लौट चुकी है।
ऐसे में पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी अपनी ही टीम को निशाने पर ले रहे हैं और बाबर आजम को कप्तानी से हटाने की मांग कर रहे हैं।
इसी कड़ी में पाकिस्तान के ऑलराउंडर रहे अब्दुल रज्जाक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ऐश्वर्या राय पर भद्दी टिप्पणी कर दी।
इसके बाद से वह लोगों के निशाने पर आ गए और उनकी आलोचना हो रही है।
बयान
रज्जाक के बयान पर मचा बवाल
पाकिस्तानी टीम के खराब प्रदर्शन पर चर्चा करने के दौरान रज्जाक ने कहा, "टीम से अच्छा प्रदर्शन कराने के लिए नीयत ठीक होनी चाहिए। अगर आप सोचे कि मैं ऐश्वर्या से शादी करूं और आदर्श बच्चे पैदा करूं तो ऐसा नहीं होगा। आपको अपनी नीयत ठीक करनी होगी।"
रज्जाक ने यह बयान पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड (PCB) की नीयत पर सवाल उठाते हुए दिया था, जो अब बवाल की वजह बन गया है और उन्हें जमकर फटकार लगाई जा रही है।
ट्विटर पोस्ट
यहां सुनिए क्या बोले रज्जाक
This is the mentality of Pakistani Cricketers. Shame on you Abdul Razzaq for commenting on Aishwarya Rai Bachchan. Disgusting #AbdulRazzaq #AbdulRazzak #AishwaryaRai #Aishwarya pic.twitter.com/9bWWOEAmWb
— Shashank Singh (@RccShashank) November 14, 2023
विस्तार
हंस रहे थे साथ बैठे पूर्व खिलाड़ी
रज्जाक जब ऐश्वर्या को लेकर ये बयान दे रहे थे, उस समय मंच पर शाहिद अफरीदी, उमर गुल के अलावा कई पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी मौजूद थे।
हालांकि, रज्जाक ने जब यह बात कही तो न किसी ने उन्हें रोका और न ही उनकी बात पर आपत्ति जताई, बल्कि पूर्व क्रिकेटर हंसते और तालियां बजाते हुए दिखाई दे रहे थे।
ऐसे में प्रशंसकों ने सभी खिलाड़ियों को लताड़ लगाई और अब सोशल मीडिया पर उनकी भी आलोचना हो रही है।
प्रतिक्रिया
लोग जता रहे नाराजगी
रज्जाक के बयान पर आपत्ति जताते हुए एक यूजर ने एक्स पर लिखा, 'ये है पाकिस्तानी क्रिकेटरों की मानसिकता। ऐश्वर्या राय बच्चन पर टिप्पणी करने के लिए अब्दुल रज्जाक को शर्म आनी चाहिए। घिनौना।'
एक अन्य ने लिखा, 'रज्जाक का ऐश्वर्या को लेकर दिया गया उदाहरण शर्मनाक है। देखिए, साथ बैठे बाकी बेशर्म क्रिकेटर कैसे तालियां बजा रहे हैं और हंस रहे हैं?'
इसी तरह और भी यूजर इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया देकर नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं।
मैच
9 में से 4 मैचों में मिली पाकिस्तान को जीत
मालूम हो कि पाकिस्तानी टीम ने वर्ल्ड कप में 9 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 4 मैच में जीत तो 5 मैच में हार का सामना करना पड़ा।
इसके बाद से ही टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर आजम की कप्तानी और पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड की आलोचना हो रही है।
वर्ल्ड कप से पहले इस टीम को सेमी फाइनल का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन यह अंतिम 4 में भी अपनी जगह पक्की नहीं कर पाई।
जानकारी
'पोन्नियिन सेल्वन 2 'में दिखी थीं ऐश्वर्या
ऐश्वर्या इसी साल रिलीज हुई मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2 'में नजर आई थीं। अब बीते दिनों उनकी फिल्म 'खाकी' के सीक्वल को लेकर खबरें आई थीं, जिस पर फिल्म के निर्माता केशु रामसे के बेटे ने आर्यमन रामसे ने मोहर लगाई थी।