
पूर्व प्रतिभागी विवेक को 'बिग बॉस 15' के लिए मेकर्स ने रखी न्यूड योगा की शर्त
क्या है खबर?
रियलिटी शो बिग बॉस की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। फिलहाल 'बिग बॉस 15' की कास्टिंग की प्रक्रिया चल रही है। पहली बार इस शो को टेलीविजन पर रिलीज करने से पहले OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा।
अब बिग बॉस के पूर्व प्रतिभागी रहे विवेक मिश्रा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्हें 'बिग बॉस 15' के लिए अप्रोच किया गया था।
उन्होंने बताया कि मेकर्स ने उनके सामने न्यूड योगा करने की शर्त रखी थी।
रिपोर्ट
टेलीविजन के बजाय OTT पर दिशानिर्देशों में मिलती है छूट
टाइम्स ऑफ इंडिया को बिग बॉस के पूर्व प्रतिभागी और न्यूड योगा गुरु विवेक ने कहा कि उन्हें 'बिग बॉस 15' के OTT संस्करण के लिए अप्रोच किया गया था।
विवेक ने बताया कि उनसे कहा गया कि यदि वह शो में भाग लेना चाहते हैं, तो उन्हें न्यूड योगा करना होगा। बताया जा रहा है कि टेलीविजन पर शो के प्रसारण के लिए सरकार के कुछ दिशानिर्देश होते हैं। वहीं, OTT पर मेकर्स को दिशानिर्देशों में छूट मिलती है।
बयान
पांच पूर्व प्रतिभागियों की तलाश में हैं मेकर्स- विवेक
OTT पर 'बिग बॉस 15' के प्रसारण होने के कारण शो में काफी बोल्डनेस देखने को मिल सकती है।
विवेक ने कहा, "मुझे 'बिग बॉस 15' के OTT संस्करण के लिए अप्रोच किया गया था। मेकर्स ने मुझसे न्यूड योगा या सेमी न्यूड योगा करके शो में तड़का लगाने के लिए कहा था। मैं यह सुनकर हैरान रह गया। उन्होंने कहा कि वे शो को मसालेदार बनाने के लिए बिग बॉस के पांच पूर्व प्रतिभागियों की तलाश कर रहे हैं।"
जानकारी
विवेक ने इसलिए ठुकराया मेकर्स का ऑफर
विवेक 'बिग बॉस 7' के प्रतिभागी रह चुके हैं। हालांकि, उन्होंने मेकर्स के इस ऑफर को ठुकरा दिया है।
विवेक ने बताया कि यदि मेकर्स चाहते हैं कि वह इस शो में न्यूड योगा करें तो उन्हें प्रतिदिन के लिए 50 लाख रुपये की फीस देनी होगी।
बताया जा रहा है कि उन्हें इस शो में भाग लेने के लिए अच्छी-खासी रकम ऑफर हुई थी। विवेक का मानना है कि वह एक अर्थहीन प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं बनना चाहते।
होस्ट
'बिग बॉस 15' को OTT पर होस्ट करेंगे करण जौहर
'बिग बॉस 15' को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फिल्म निर्माता करण जौहर होस्ट करेंगे। 'बिग बॉस 15' को पहले स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म वूट पर 6 हफ्ते के लिए प्रसारित किया जाएगा।
वूट पर शो का प्रसारण 8 अगस्त से शुरू होगा। इसके बाद इसे कलर्स टीवी पर लॉन्च किया जाएगा। यह शो अमेरिकी रियलिटी शो 'बिग ब्रदर' के प्रारूप का अनुसरण करता है।
अभिनेत्री रुबीना दिलैक शो के पिछले सीजन की विजेता थीं। 'बिग बॉस' का पहला सीजन 2006 में आया था।