क्राइम थ्रिलर के शौकीन हैं तो एक बार ZEE5 पर मौजूद ये फिल्में जरूर देख लें
OTT प्लेटफॉर्म पर आजकल हर किस्म का कंटेंट मौजूद है। यहां दर्शक अपने मुनमुताबिक किसी भी जॉनर की फिल्म या वेब सीरीज का लुत्फ उठा सकते हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर क्राइम थ्रिलर फिल्मों की भी कमी नहीं है। खून-खराबे या सस्पेंस से लबरेज फिल्में अगर आपको पसंद हैं तो ZEE5 पर ऐसा ढेर सारा कंटेंट मौजूद है। आइए जानें इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद उन क्राइम थ्रिलर फिल्मों के बारे में, जिन्हें देख डर के मारे गला सूख जाएगा।
'फॉरेंसिक'
इस फिल्म में विक्रांत मैसी और राधिका आप्टे ने मुख्य भूमिका निभाई थी। जहां इंस्पेक्टर मेघा बनकर राधिका छा गई थीं, वहीं फॉरेंसिक एक्सपर्ट जॉनी की भूमिका में विक्रांत ने कमाल का अभिनय किया था। बच्चों की हत्याओं से जुड़ी इस फिल्म के कई दृश्य रोंगटे खड़े कर देते हैं। फिल्म में बाल-मनोचिकित्सक बनीं डॉ. रंजना गुप्ता (प्राची देसाई) ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया था। फिल्म का क्लाइमैक्स हैरान कर देता है।
'रौतू का राज'
फिल्म की कहानी उत्तराखंड के एक छोटे से गांव रौतू में बुनी गई है। जहां एक स्कूल में अचानक से एक वॉर्डेन की मौत हो जाती है। फिल्म की पूरी कहानी इसी हत्या के इर्द-गिर्द घूमती है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फिल्म में एक पुलिस अधिकारी दीपक नेगी का किरदार निभाया, जो फिल्म में हत्या की गुत्थी सुलझाते दिखते हैं। यह मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म आपको अंत तक बांधे रखती है। क्राइम थ्रिलर फिल्मों के शौकीनों को इसकी कहानी बेहद पसंद आएगी।
'चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट'
सनी देओल, दुलकर सलमान, पूजा भट्ट और श्रेया धनवंतरी की फिल्म चुप भी ZEE5 पर है। ये कहानी है एक सीरियल किलर की, जो फिल्म का रिव्यू करने वाले समीक्षकों का कत्ल कर देता है और वो भी बड़ी बेहरमी से। कहीं शरीर पर इतने जख्म छोड़ देता है तो कहीं शरीर के अलग अलग टुकड़े पूरे स्टेडियम में अलग अलग जगह बिखेर देता है। दुलकर इस फिल्म में सब पर भारी हैं। उनका अभिनय कमाल का है।
'बॉब बिस्वास'
ZEE5 पर मौजूद फिल्म 'बॉब बिस्वास' भी देखने लायक है। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। सनकी हत्यारे की भूमिका में वह खूब जमे थे। पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में टीना देसाई भी छाप छोड़ने में सफल रहीं, वहीं फिल्म में अभिषेक की पत्नी बनीं चित्रांगदा सिंह ने भी अच्छा काम किया। सुजॉय घोष इस फिल्म के लेखक हैं तो उनकी बेटी दीया अन्न्पूर्णा घोष ने इस फिल्म का निर्देशन किया था।