शुद्ध शाकाहारी हैं बॉलीवुड के ये पांच मशहूर अभिनेता
क्या है खबर?
बॉलीवुड के कई स्टार्स अपनी बेहतरीन एक्टिंग के साथ-साथ फिट बॉडी के लिए जाने जाते हैं।
ज्यादातर लोगों को यह भ्रम है कि अच्छी और फिट बॉडी बनाने के लिए मांसाहार का सेवन जरुरी होता है, लेकिन ऐसा नहीं है।
बॉलीवुड के कई मशहूर स्टार्स हैं, जो पूरी तरह से शुद्ध शाकाहारी हैं, फिर भी उनकी बॉडी काफी अच्छी है।
आज हम आपको बॉलीवुड के पांच ऐसे ही स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो शुद्ध शाकाहारी हैं।
#1
अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन आने वाले 11 अक्टूबर, 2020 को 78 साल के हो जाएंगे।
इस उम्र में भी वह काफी फिट हैं और हमेशा एक्टिव रहते हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह उनका खान-पान है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि अमिताभ शुद्ध शाकाहारी हैं और किसी भी रूप में मांस का सेवन नहीं करते हैं।
अमिताभ शुरुआत से ही शाकाहारी हैं और इसी वजह से पेटा इंडिया ने उन्हें तीन बार हॉट वेजिटेरियन सेलिब्रिटी के तौर पर चुना।
#2
आमिर खान
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अक्सर लोगों को अपनी बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन से चौंकाते रहते हैं, लेकिन कम लोग ही जानते हैं कि वो शुद्ध शाकाहारी हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आमिर मांस के साथ ही डेयरी उत्पाद से भी परहेज करते हैं।
दरअसल, उनकी पत्नी किरण राव ने उन्हें एक वीडियो दिखाया था कि किस तरह से मांस लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर डालता है। उसके बाद ही आमिर ने सब छोड़ने का फैसला लिया।
#3
जॉन अब्राहम
बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर जॉन अब्राहम अपनी खतरनाक बॉडी के लिए जाने जाते हैं। ऐसी बॉडी बनाने के लिए वो अपने खान-पान का खास ध्यान रखते हैं।
उनकी बॉडी देखकर कोई नहीं कह सकता है कि जॉन ने वो शाकाहारी खाना खाकर बनाई है।
जी हां, जॉन भी शुद्ध शाकाहारी खाने वाले एक्टर हैं।
दरअसल, जॉन जानवरों के प्रति बर्बरता के सख्त खिलाफ हैं। यही वजह है कि वो मांसाहार का सेवन बिलकुल भी नहीं करते हैं।
#4
शाहिद कपूर
चॉकलेटी बॉय के रूप में शुरुआत करने वाले शाहिद कपूर ने बाद में जबरदस्त बॉडी बनाई।
यही वजह है कि समय-समय पर अब वो भी सलमान खान की तरह शर्टलेस होने से नहीं कतराते हैं।
आज उन्हें बॉलीवुड के फिट अभिनेताओं में जाना जाता है।
शाहिद के बारे में कहा जाता है कि ब्रायन हाइंज की किताब 'लाइफ इस फेयर' पढ़ने के बाद उन्होंने मांसाहारी खाना पूरी तरह से छोड़ दिया। अब शाहिद केवल शुद्ध शाकाहारी खाना खाते हैं।
#5
विद्युत जामवाल
इस पीढ़ी के सबसे फिट एक्टरों में से एक विद्युत जामवाल अपने खतरनाक स्टंट के साथ ही अपनी बेहतरीन बॉडी के लिए भी जाने जाते हैं। विद्युत भारतीय मार्शल आर्ट कलरी पाइट में माहिर हैं।
बचपन में ही उन्होंने इसकी शुरुआत कर दी थी और तभी से वो शुद्ध शाकाहारी जीवनशैली अपना रहे हैं।
विद्युत मानते हैं कि शाकाहारी जीवनशैली की वजह से ही वो इतने फिट और एक्टिव रहते हैं। विद्युत शाकाहारी लोगों के लिए रोल मॉडल हैं।