Page Loader
ब्लैक पैंथर के बारे में पांच ऐसी बातें जो आपको जरुर जाननी चाहिए

ब्लैक पैंथर के बारे में पांच ऐसी बातें जो आपको जरुर जाननी चाहिए

Aug 29, 2020
01:53 pm

क्या है खबर?

फिल्म 'ब्लैक पैंथर' से प्रसिद्धि पाने वाले अभिनेता चैडविक बोसमैन की कोलोन कैंसर से मौत हो गई है। भले ही सुपरहीरो ब्लैक पैंथर को आपने फिल्मों में कुछ साल पहले से ही देखना शुरू किया हो, लेकिन कॉमिक यूनिवर्स में ब्लैक पैंथर 50 सालों से अधिक समय से है। ब्लैक पैंथर से जुड़ी कई ऐसी बातें हैं जो शायद ही आपको पता होंगी। इसलिए आज हम आपको ब्लैक पैंथर से जुड़ी पांच ऐसी बातें बताएंगे जो आप जरुर जानना चाहेंगे।

#1

कॉमिक्स की दुनिया का पहला ब्लैक सुपरहीरो है ब्लैक पैंथर

यह सुनकर भले ही आपको यकीन न हो, लेकिन ब्लैक पैंथर कॉमिक्स की दुनिया का पहला ब्लैक सुपरहीरो है। वह DC के ग्रीन लैंटर्न (जॉन स्टीवर्ट संस्करण), टायरोक और ब्लैक लाइटनिंग से भी पहले से है। यहां तक कि ब्लैक पैंथर, मार्वल के ल्यूक केज और फाल्कन से भी पहले से कॉमिक्स की दुनिया में है। इस तरह देखा जाए तो ब्लैक पैंथर, DC और मार्वल दोनों कॉमिक्स के ब्लैक सुपरहीरो में से सबसे पहला है।

#2

ब्लैक पैंथर ने X-मेन की स्टॉर्म से शादी की

कॉमिक्स में टिचाला (ब्लैक पैंथर) और X-मेन की स्टॉर्म (ओरोरो मुनरो) एक-दूसरे को पहले से जानते थे। स्टॉर्म सबसे शक्तिशाली X-मेन में से एक है जो मौसम नियंत्रित करने और तूफान लाने में सक्षम है। स्टॉर्म से अलग होकर अपने पिता की मौत के बाद टिचाला वकांडा का राजा बनता है। बाद में जब टिचाला के पास कोई उपयुक्त रानी नहीं होती, तब वह अपनी पुरानी प्रेमिका ओरोरो मुनरो की तलाश करता है और उससे शादी कर लेता है।

#3

एवेंजर्स के उप-समूह इल्यूमिनाटी में शामिल होता है टिचाला

न्यू एवेंजर्स कॉमिक्स में एवेंजर्स चुपके से एक समूह बनाते हैं, जिसमें एवेंजर्स के कुछ सबसे बुद्धिमान सुपरहीरो जैसे डॉक्टर स्ट्रेंज, प्रोफेसर एक्स और टोनी स्टार्क होते हैं। हालांकि, इस समूह का निर्माण वकांडा में होता है, इसलिए ब्लैक पैंथर भी इसका हिस्सा बनता है। फैंस को यह उम्मीद थी कि 'एवेंजर्स: इन्फिनिटी वार' में थानोस के पृथ्वी पर हमला करने के बाद इस समूह को देखा जा सकता है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

जानकारी

किंग टिचाला की अंगरक्षक हैं महिलाएं

हर राजघराने की तरह वकांडा राजघराने के भी अंगरक्षक हैं, जिन्हें डोरा मिलाजे (Dora Milaje) या अडॉर्ड वंस (Adored Ones) के नाम से जाना जाता है। हैरानी कि बात ये है कि इस सेना में केवल महिलाएं शामिल हैं, जो मार्शल आर्ट में माहिर हैं।

#5

मार्वल जॉम्बीज में इंफेक्ट होने से बच जाता है ब्लैक पैंथर

मार्वल कॉमिक्स यूनिवर्स में एक अलग वैकल्पिक ब्रह्मांड है, जहां सभी लोग मांस खाने वाले जॉम्बीज में बदल जाते हैं। यहां तक कि इस प्रकोप से स्पाइडर मैन और कैप्टन अमेरिका जैसे शक्तिशाली और बुद्धिमान सुपरहीरो भी नहीं बच पाते। केवल यही नहीं, वुल्वरीन, जिसके घाव अपने आप भर जाते हैं, वो भी इस महामारी का शिकार हो जाता है। इन सबके बीच केवल ब्लैक पैंथर ही अपने संक्रमित अंगों को अलग करके इंसान बना रहता है।