इन मशहूर गायकों ने एक्टिंग में भी आजमाया हाथ, लेकिन खराब रहा करियर
बॉलीवुड फिल्में और गायकों का बड़ा ही अनोखा रिश्ता है। बॉलीवुड के कुछ गायक इतने मशहूर रहे हैं कि अगर फिल्मों में उनका गाना हुआ तो फिल्म का हिट होना तय माना जाता था, लेकिन उन्ही गायकों ने जब एक्टिंग में हाथ आजमाने की सोची तो उनका करियर ही खराब हो गया। आज हम आपको पांच ऐसे ही गायकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने एक्टिंग की वजह से अपना सिंगिंग करियर भी खराब कर लिया।
बप्पी लहिरी
बॉलीवुड में अपने अलग अंदाज के लिए मशहूर गायक बप्पी लहिरी ने कई बेहतरीन गाने गाए हैं। 80 के दशक में इनके कई गाने सुपरहिट हुए थे। इनका सिंगिंग करियर 21वीं सदी में भी ठीक ही चल रहा था कि इन्हें एक्टिंग की करने की सूझी। इसके बाद बप्पी दा ने 2012 में 'इट्स रॉकिंग दर्द-ए-डिस्को' फिल्म में काम किया। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई और उसके साथ ही बप्पी दा का सिंगिंग करियर भी बर्बाद हो गया।
लकी अली
बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन महमूद के बेटे लकी अली ने बेहतरीन आवाज से सिंगिंग की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई। लकी ने अपने गानों ने कई सालों तक लोगों के दिलों पर राज किया, लेकिन इन्हें भी एक्टिंग के कीड़े ने काट लिया और इन्होंने एक्टिंग में हाथ आजमाया। 2002 में लकी ने 'सुर' फिल्म में काम किया और फिल्म फ्लॉप हो गई। उसके बाद से लकी मानो गायब ही हो गए और अब तक गायब ही हैं।
सोनू निगम
बॉलीवुड के बेहतरीन गायकों की बात हो और सोनू निगम का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता है। बॉलीवुड की कई फिल्मों में बेहतरीन गाना गाने वाले सोनू भी पर्दे की चमक से बच नहीं पाए और एक्टिंग में हाथ आजमाया। सोनू ने 2002 में 'जानी दुश्मन' फिल्म में काम किया। कई बड़े एक्टर होने के बाद भी फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई। आजकल सोनू सिंगिंग छोड़कर विवादों में फंसने का काम कर रहे हैं।
सुखविंदर सिंह
अपनी दमदार आवाज के लिए मशहूर गायक सुखविंदर सिंह की आवाज में वो जादू है, जिससे ये किसी को भी अपना दीवाना बना सकते हैं। सबकी तरह सुखविंदर को भी एक्टिंग का भूत सवार हुआ और इन्होंने फिल्म 'रक्त चरित्र' में काम किया। उसके बाद सुखविंदर ने 2010 में 'कुछ करिए' फिल्म में भी काम किया, जो बुरी तरह फ्लॉप हो गई। उस फिल्म ने सुखविंदर का करियर बर्बाद कर दिया और ये सिंगिंग की दुनिया से गायब हो गए।
हिमेश रेशमिया
शुरुआत में हिमेश रेशमिया के गानों में ऐसी कशिश थी कि हर कोई इनका दीवाना हो जाता था, लेकिन इन्हें एक्टिंग का भूत सवार हुआ और सब बर्बाद हो गया। 2007 में 'आप का सुरूर' फिल्म करने के बाद हिमेश की बर्बादी शुरू हो गई। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो बुरी तरह से फ्लॉप हुई ही, साथ में हिमेश का सिंगिंग करियर भी ले डूबी। हालांकि, उसके बाद भी हिमेश ने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन सफल नहीं हुए।