ये हैं दक्षिण भारत के सबसे अमीर अभिनेता, जानें कितनी है कुल संपत्ति
क्या है खबर?
कई बॉलीवुड अभिनेताओं के पास आपकी उम्मीद से ज्यादा पैसा है।
बॉलीवुड अभिनेताओं के बारे में आपके पास हर जानकारी होगी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेताओं के पास कितनी संपत्ति है। वहां का कौन सा अभिनेता सबसे अमीर है और उसके पास कितनी संपत्ति है?
अगर आप नहीं जानते हैं, तो कोई बात नहीं! आज हम आपको दक्षिण भारत के पांच सबसे आमिर अभिनेताओं और उनकी संपत्ति के बारे में बताएंगे।
#1
नागार्जुन: कुल संपत्ति 3,000 करोड़ रुपये
तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार नागार्जुन को आपने कई फिल्मों में जबरदस्त एक्शन करते देखा होगा।
नागार्जुन की ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार करती हैं। इसके अलावा नागार्जुन एक बिजनेसमैन भी है।
नागार्जुन हैदराबाद स्थित ब्लू क्रॉस NGO के को-फाउंडर और अन्नपूर्णा स्टूडियो प्रोडक्शन हाउस के मालिक भी हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि नागार्जुन पूरे दक्षिण भारत के सबसे अमीर अभिनेता हैं। इनके पास लगभग 3,000 करोड़ रुपये की संपत्ति है।
#2
राम चरण: कुल संपत्ति 2,800 करोड़ रुपये
तेलुगू फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर राम चरण को 'चिरूथा', 'मगधीरा', 'नायक' और 'येवाड़ू' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाना जाता है।
इसके अलावा राम कोनिडेला प्रोडक्शन कंपनी, राम चरण पोलो टीम और हैदराबाद स्थित एयरलाइन ट्रूजेट के मालिक भी हैं।
यही वजह है कि राम के पास पैसों की कोई कमी नहीं है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि इतनी कम उम्र में ही इनके पास लगभग 2,800 करोड़ रुपये की संपत्ति है।
#3
चिरंजीवी: कुल संपत्ति 1,500 करोड़ रुपये
दक्षिण भारतीय फिल्मों खासतौर से तेलुगू सिनेमा के मेगास्टार चिरंजीवी को आज किसी पहचान की जरुरत नहीं है।
चिरंजीवी अपनी बेहतरीन एक्टिंग के साथ ही अद्भुत डांस के लिए भी मशहूर हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि चिरंजीवी अब तक 150 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं और इनकी ज्यादातर फिल्में सफल रही हैं।
यही वजह है कि इनके पास भी पैसों की कोई कमी नहीं है। चिरंजीवी के पास लगभग 1,500 करोड़ रुपये की संपत्ति है।
#4
एनटीआर जूनियर: कुल संपत्ति 1,000 करोड़ रुपये
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन. टी. रामा राव के पोते एनटीआर जूनियर को भी किसी पहचान की जरुरत नहीं है।
एनटीआर 'यामाडोंगा', 'कंत्री', 'आंध्रावाला' और 'ना अल्लुड़ू' जैसी मशहूर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।
इसके अलावा इन्होंने कई अन्य सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है। इसलिए इनके पास भी खूब पैसा है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एन. टी. आर. के पास लगभग 1,000 करोड़ रुपये की संपत्ति है।
#5
नंदामूरी बालाकृष्णा: कुल संपत्ति 800 करोड़ रुपये
तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार नंदामूरी बालाकृष्णा भले ही अन्य दक्षिण भारतीय अभिनेताओं की तरह उत्तर भारत में प्रसिद्ध नहीं हैं, लेकिन दक्षिण भारत में इनके सबसे ज्यादा फैंस हैं।
'अपूर्वा 'साहोदारुलू', 'भैरवा द्वीपम', 'विजयेंद्र वर्मा' 'वीरभद्र', अल्लारी पिडुगु', 'ओक्का मगड़ू' और 'महाराधि' जैसी फिल्मों से मशहूर बालाकृष्णा की गिनती भी दक्षिण भारत के अमीर अभिनेताओं में की जाती है।
इनकी आय का मुख्य स्त्रोत फिल्में ही हैं और इनके पास लगभग 800 करोड़ रुपये की संपत्ति है।