सिंगिंग रियलिटी शो से मिला इन मशहूर गायकों को फिल्मों में गाने का मौका
टीवी पर ड्रामा से लेकर सिंगिंग कई तरह के रियलिटी शो आते हैं। 'बिग बॉस' 'सारे गामा पा' 'इंडिया गॉट टैलेंट' उन्ही में से कुछ मशहूर रियलिटी शो हैं। आपको बता दें कि रियलिटी शो की वजह से कुछ लोग बॉलीवुड में हीरो बन गए तो कुछ को फिल्मों में गाने का मौका मिल गया। आज हम आपको पांच ऐसे ही मशहूर गायकों के बारे में बताएंगे, जिन्हें सिंगिंग रियलिटी शो की वजह से फिल्मों में गाने का मौका मिला।
श्रेया घोषाल
अपनी मधुर आवाज से सबको दीवाना बनाने वाली श्रेया घोषाल को आज किसी पहचान की जरुरत नहीं है। साल 2000 में श्रेया 16 साल की उम्र में सिंगिंग रियलिटी शो 'सारे गामा पा' की विजेता बनी थीं। श्रेया की आवाज सुनकर संजय लीला भंसाली ने उन्हें 2002 में 'देवदास' फिल्म में गाने का ऑफर दिया। श्रेया ने उस फिल्म में पांच गाने गाए। श्रेया के मशहूर गानों में 'डोला रे, 'जादू है नशा है', और 'ये इश्क हाए' प्रमुख हैं।
अरिजीत सिंह
वर्तमान में अरिजीत सिंह बॉलीवुड के सबसे मशहूर गायक हैं। कम लोग ही जानते हैं कि अरिजीत ने सिंगिंग रियलिटी शो 'फेम गुरुकुल' में भाग लिया था, लेकिन जीत नहीं पाए थे। हालांकि, आज अरिजीत गायकों की लिस्ट में सबसे आगे हैं। अरिजीत फिल्मों के लिए काफी पहले से गा रहे थे, लेकिन उन्हें 2013 में आई फिल्म 'आशिकी 2' के गाने 'तुम ही हो' से पहचान मिली। अरिजीत के मशहूर गानों में 'लाल इश्क', 'कबीरा' और 'इलाही' प्रमुख हैं।
नेहा कक्कड़
अपने गानों से सबको थिरकने पर मजबूर करने वाली नेहा कक्कड़ वर्तमान में सबसे मशहूर फीमेल सिंगर हैं। साल 2005-06 में 16 साल की उम्र में नेहा ने 'इंडियन आइडल 2' में भाग लिया था, लेकिन वो शो से बाहर हो गई थीं। पंजाबी गानों से सिंगिंग करियर शुरू करने वाली नेहा को 2008 में 'मीराबाई नॉट आउट' से बॉलीवुड फिल्मों में गाने का मौका मिला। नेहा के मशहूर गानों में 'दिलबर-दिलबर', 'ओ साकी साकी', और 'आंख मारे' प्रमुख है।
मोनाली ठाकुर
अपनी मधुर आवाज से दीवाना बनाने वाली मोनाली ठाकुर ने 2005-06 में 'इंडियन आइडल 2' में भाग लिया था। उस समय मोनाली बड़ी मुश्किल से शो में नौंवा स्थान पाने में कामयाब हुई थीं। बाद में 2008 में प्रीतम ने मोनाली को बॉलीवुड फिल्म 'रेस' के गाने 'जरा जरा टच मी' को गाने का ऑफर दिया। उसके बाद से मोनाली ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। मोनाली के मशहूर गानों में 'संवार लूं' और 'मोह मोह के धागे' प्रमुख है।
जुबिन नौटियाल
आशिकों के दिल की धड़कन को आवाज देने वाले जुबिन नौटियाल ने 2011 में 'X फैक्टर' में भाग लिया था, लेकिन टॉप 25 में भी अपनी जगह नहीं बना पाए थे। उस समय उन्हें भी लगा था कि उनका करियर खत्म हो गया, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। आज शायद ही ऐसा कोई होगा, जो जुबिन की आवाज का दीवाना नहीं होगा। जुबिन के मशहूर गानों में 'एक मुलाकात', 'काबिल हूं', 'तुम ही आना', 'हमनवा मेरे' और 'लो सफर' प्रमुख हैं।