असल जिंदगी में बहुत अच्छे दोस्त हैं ये बॉलीवुड सितारे
क्या है खबर?
दोस्त हर किसी के जीवन में एक अहम भूमिका निभाते हैं। सभी रिश्ते तो हमें अपने आप मिल जाते हैं, लेकिन दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है, जिसे हम अपने हिसाब से चुनते हैं।
आम लोगों की तरह ही बॉलीवुड कलाकारों के भी दोस्त होते हैं और यह भी कहा जाता है कि इनकी दोस्ती अटूट है।
आज हम वास्तविक जीवन में बॉलीवुड की पांच ऐसी दोस्ती के बारे में बताएंगे, जिनकी मिसाल दी जाती है।
आइए जानें।
#1
संजय दत्त और सलमान खान
संजय दत्त और सलमान खान ने साथ में 'साजन' और 'चल मेरे भाई' में काम किया है।
'साजन' के बाद ही दोनों में गहरी दोस्ती हो गई, जो आज तक कायम है। दोनों ने कई बार एक दूसरे की काफी मदद भी की है।
यह भी कहा जाता है कि बाबा ने ही सलमान को बॉडी बिल्डिंग के लिए प्रेरित किया था। उसी का नतीजा है कि आज सलमान अपनी हर फिल्म में बॉडी दिखाते हैं।
#2
शाहरुख खान और जूही चावला
शाहरुख खान और जूही चावला ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है।
दोनों ने साथ में 'यस बॉस', 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी', 'डुप्लीकेट', 'डर', और 'राम जाने' जैसी फिल्मों में काम किया है।
फिल्मों में इनकी केमिस्ट्री कमाल की होती थी, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ये दोनों वास्तविक जीवन में भी बहुत अच्छे दोस्त हैं।
साथ ही शाहरुख और जूही IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स में पार्टनर भी हैं।
#3
रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर
रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर ने साथ में 2014 में 'गुंडे' फिल्म में काम किया था। उसके बाद से ही दोनों के बीच काफी गहरी दोस्ती हो गई और फिलहाल ये बहुत अच्छे दोस्त हैं।
उनकी दोस्ती की गहराई को 'AIB' के विवादित शो में साफ तौर पर देखी गई थी।
रणवीर और अर्जुन को आए दिन साथ में कई मौकों पर देखा जाता है। इसके साथ ही दोनों कभी-कभी साथ में पार्टी भी करते हैं।
#4
रणबीर कपूर और अयान मुखर्जी
अयान मुखर्जी ने बॉलीवुड में निर्देशक के तौर पर शुरुआत की थी और इन्ही की पहली फिल्म 'वेक अप सिड' से रणबीर कपूर ने अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था।
इसके बाद दोनों ने 'ये जवानी है दीवानी' में साथ काम किया। अभी दोनों आने वाली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के लिए भी साथ काम कर रहे हैं।
दोनों की रील लाइफ जोड़ी काफी सफल रही, लेकिन वास्तविक जीवन में भी दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं।
#5
फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी
फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की दोस्ती भी मायानगरी में काफी चर्चित है।
दोनों ने साथ में न केवल कई फिल्मों में काम किया है, बल्कि दोनों एक्सेल एंटरटेनमेंट के पार्टनर भी हैं।
एक जैसी सोच और एक जैसे विचारों की वजह से दोनों में काफी बनती है और दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं।
'दिल चाहता है', 'गली बॉय', 'रॉक ऑन', 'गोल्ड', 'फुकरे', 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा', 'डॉन', डॉन 2' एक्सेल एंटरटेनमेंट की चर्चित फिल्में हैं।