रियलिटी शो 'MTV रोडीज' के पांच प्रतिभागी, जो बाद में एक्टर बन गए
वर्तमान में रियलिटी शो को ज्यादातर लोग देखना पसंद करते हैं। रियलिटी शो वास्तविकता के ऊपर आधारित होते हैं और उसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों को एक्टिंग नहीं, बल्कि असलियत में काम करना होता है। 'MTV रोडीज' रियलिटी शो भी एक ऐसा ही शो है, जिसमें भाग लेने वाले ज्यादातर प्रतिभागी रातों-रात प्रसिद्ध हो गए। आज हम आपको रियलिटी शो 'MTV रोडीज' के ऐसे ही पांच प्रतिभागियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बाद में एक्टर बन गए।
आयुष्मान खुराना
वर्तमान में बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना को किसी पहचान की जरुरत नहीं है। बॉलीवुड में बेहतरीन एक्टिंग के दम पर अपनी एक अलग पहचान बना चुके आयुष्मान ने टीवी से शुरुआत की थी और MTV के रियलिटी शो 'रोडीज' में हिस्सा लिया था। उसके बाद उन्होंने VJ के तौर पर काम करना शुरू किया। उनकी बेहतरीन एक्टिंग से प्रभावित होकर सुजीत सिरकार ने उन्हें फिल्म ऑफर की और 2012 में 'विक्की डोनर' से आयुष्मान ने बॉलीवुड में डेब्यू किया।
रणविजय सिंह
अगर आपने रियलिटी शो 'MTV रोडीज' देखा होगा तो आपको बताने की जरुरत नहीं है कि रणविजय सिंह कौन हैं। रणविजय पहले शो में प्रतिभागी थे, बाद में वो खुद शो के होस्ट बन गए। शो से लोकप्रिय होने के बाद रणविजय ने बॉलीवुड में हाथ आजमाया और 'लंदन ड्रीम्स', 'एक्शन रीप्ले', '3 AM' और 'शराफत गई तेल लेने' जैसी फिल्मों में काम किया। हालांकि, रणविजय को बॉलीवुड में उतनी सफलता नहीं मिली, जितनी टीवी से मिल रही है।
VJ बानी
रियलिटी शो 'MTV रोडीज' में भाग लेने के बाद VJ बानी (गुरबानी जज) ने छोटे पर्दे पर और बॉलीवुड में कदम रखा। बानी को उनकी खूबसूरती और एक्टिंग से ज्यादा उनके अनोखे टैटू के लिए जाना जाता है। बानी ने कई टीवी सीरियल्स के साथ ही कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। इसके अलावा उन्होंने कुछ साउथ की फिल्मों में भी काम किया है। हालांकि, बानी को बड़े पर्दे पर ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई।
विशाल करवाल
'MTV रोडीज' के प्रतिभागी रहे विशाल करवाल अपनी कातिल मुस्कान के लिए काफी मशहूर हैं। 'रोडीज' में भाग लेने के बाद विशाल को कई टीवी सीरियल्स में काम करने का मौका मिला। उन्होंने ड्रामा शो से लेकर धार्मिक शो और अन्य कई तरह के टीवी शो में भी काम किया है। विशाल छोटे पर्दे के काफी लोकप्रिय कलाकार हैं और बॉलीवुड में एंट्री करने की कोशिश में लगे हुए हैं। हालांकि, अब तक उन्हें इसमें सफलता नहीं मिली है।
पूजा बनर्जी
'MTV रोडीज' से प्रसिद्धि पाने वाली पूजा बनर्जी छोटे पर्दे पर काफी लोकप्रिय हैं। 'रोडीज' में भाग लेने के बाद पूजा के पास कई प्रोजेक्ट्स के ऑफर आने लगे थे। पूजा ने स्टार प्लस से छोटे पर्दे पर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। इसके अलावा, पूजा ने 'चंद्रा नंदिनी' टीवी सीरियल में विष कन्या का भी किरदार निभाया था, जो लोगों को खूब पसंद आया था। जल्द ही पूजा बॉलीवुड में कदम रखने की योजना बना रही हैं।