IIT से पढ़े हैं मनोरंजन जगत से जुड़े ये पांच लोग
IIT देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग शिक्षण संस्थान है, जिससे हर साल हजारों युवा ग्रेजुएट होकर देश-विदेश में नाम कमाते हैं। हालांकि, यह जरुरी नहीं कि IIT से ग्रेजुएट होने वाला हर छात्र इंजीनियरिंग के क्षेत्र में ही करियर बनाए। IIT से ग्रेजुएट होने के बाद कई युवाओं ने लीग से हटकर भी काम किए हैं। आज हम आपको ऐसे ही पांच IIT इंजीनियर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने काम से मनोरंजन जगत को प्रभावित किया।
चेतन भगत: IIT दिल्ली
मनोरंजन जगत को अपने काम से प्रभावित करने वालों में सबसे पहला नाम IIT दिल्ली से पढ़े चेतन भगत का आता है। चेतन लेखक, स्क्रीनराइटर, टीवी पर्सनालिटी और मोटिवेशनल स्पीकर हैं। देश के ज्यादातर युवा चेतन को उनके लिखे गए इंग्लिश के उपन्यासों के लिए जानते हैं। चेतन द्वारा लिखे गए ज्यादातर उपन्यासों से बॉलीवुड काफी प्रभावित हुआ और उनके ऊपर फिल्म भी बना डाली। फिलहाल उनके लिखे 'रेवलूशन 2020' उपन्यास पर फिल्म बनाने की तैयारी चल रही है।
राहुल राम: IIT, कानपुर
IIT कानपुर से पढ़े राहुल राम गायक, बेस गिटारिस्ट और एक्टिविस्ट हैं। पढ़ाई के दौरान वो एक अच्छे छात्र थे और बाद में जिस भी क्षेत्र में गए, नाम ही कमाया। राहुल 'इंडियन ओशन' नाम के बैंड के सदस्य भी हैं। इसी बैंड से बॉलीवुड का ध्यान राहुल की तरफ गया। इसके बाद उन्हें बॉलीवुड में मौके मिलने शुरू हो गए। राहुल ने बॉलीवुड फिल्मों 'ब्लैक फ्राइडे', 'गुलाल', 'पीपली लाइव' और 'मसान' में संगीत दिया और गाना भी गाया है।
अमोल पराशर: IIT, दिल्ली
अमोल पराशर ने 2007 में IIT दिल्ली से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया और 2009 में शिमित अमीन की फिल्म 'रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। फिल्म में रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में थे और अमोल सपोर्टिंग रोल में थे। उसके बाद अमोल ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। अब तक अमोल कई फिल्मों, टीवी ऐड और ऑनलाइन शो में काम कर चुके हैं। अमोल का कॉमिक अंदाज सबको पसंद आता है।
अरुनाभ कुमार: IIT, खड़गपुर
ऑनलाइन एंटरटेनमेंट नेटवर्क TVF, ऑनलाइन जगत में अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। इसके साथ ही इसके फाउंडर अरुनाभ कुमार भी काफी प्रसिद्ध हो चुके हैं। IIT खड़गपुर से ग्रेजुएट होने के बाद अरुनाभ ने अमेरिकी एयर फोर्स के साथ रीसर्च कंसल्टेंट की नौकरी शुरू की। उसे छोड़ने के बाद उन्होंने 2010 में TVF की शुरुआत की और कई बेहतरीन ऑनलाइन शो बनाए। TVF का 'क्यूतियापा' शो काफी चर्चित हुआ और अरुनाभ रातों-रात ऑनलाइन स्टार बन गए।
बिश्वपती सरकार: IIT, खड़गपुर
अपने परिवार वालों की मर्जी से बिश्वपती ने IIT खड़गपुर से ग्रेजुएशन पूरा की, लेकिन उसे अपनी आय का जरिया नहीं बनाया। IIT से ग्रेजुएट होने के बाद बिश्वपती ने TVF नाम के ऑनलाइन एंटरटेनमेंट नेटवर्क से मनोरंजन जगत में कदम रखा और देखते ही देखते प्रसिद्ध हो गए। बिश्वपती को सबसे ज्यादा पहचान 'बेयरली स्पिकिंग विद अर्नब' से मिली। इसके बाद उन्होंने शाहरुख खान के साथ भी शो किया। बिश्वपती कई ऑनलाइन शो में दिख चुके हैं।