
बॉलीवुड से प्रेरित हैं हॉलीवुड की ये पांच प्रसिद्ध फिल्में
क्या है खबर?
अगर आप बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों फिल्में देखने के शौकीन हैं तो आपको पता होगा कि बॉलीवुड की कई फिल्में हॉलीवुड फिल्मों की नकल हैं।
आपने अब तक न जाने कितनी ही ऐसी बॉलीवुड फिल्में देखीं होंगी, जो थोड़ी बहुत या पूरी तरह से हॉलीवुड की कॉपी होती हैं, लेकिन आज हम आपको हॉलीवुड की पांच प्रसिद्ध फिल्मों के बारे में बताएंगे, जो बॉलीवुड फिल्मों से काफी हद तक प्रेरित हैं या उनका रीमेक हैं।
आइए विस्तार से जानें।
#1
पर्ल हॉर्बर (2001)
हॉलीवुड की मशहूर फिल्म 'पर्ल हॉर्बर' तो आप सभी ने देखी होगी।
यह फिल्म द्वितीय विश्व युद्ध के ऊपर आधारित है, लेकिन इसमें दो दोस्तों के एक ही लड़की के प्रेम में पड़ जाने को ज्यादा दिखाया गया है।
बता दें 'पर्ल हॉर्बर' बॉलीवुड की क्लासिक फिल्म 'संगम (1964)' से प्रेरित है।
हालांकि, दोनों फिल्मों में अंतर की बात करें तो जहां 'संगम' में केवल एक ही दोस्त पायलट होता है, वहीं 'पर्ल हॉर्बर' में दोनों दोस्त पायलट हैं।
#2
किल बिल (2003)
नॉन लीनियर फिल्में बनाने वाले हॉलीवुड के मशहूर निर्देशक क्वेंटिन टेरेंटिनो की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'किल बिल' कमल हासन की बॉलीवुड फिल्म 'अभय (2001)' से प्रेरित है।
हालांकि, दोनों फिल्मों की कहानी में काफी अंतर है, लेकिन 'किल बिल' के कई एक्शन सीन 'अभय' से प्रेरित हैं। इस बात का खुलासा खुद टेरेंटिनो ने किया था।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 'अभय' 2001 में आई तमिल फिल्म 'आलावंदन' का रीमेक है।
#3
हिच (2005)
काफी समय तक बॉलीवुड फिल्म 'पार्टनर' को हॉलीवुड फिल्म 'हिच' की नकल माना जाता रहा, लेकिन सच्चाई कुछ और ही है।
दरअसल, विल स्मिथ की 'हिच' खुद अमोल पालेकर और विद्या सिन्हा की बॉलीवुड फिल्म 'छोटी सी बात (1976)' से प्रेरित है।
विल स्मिथ की इस फिल्म की कहानी काफी हद तक अमोल पालेकर की फिल्म से मिलती-जुलती है।
'हिच' में विल भी अपने प्यार को पाने के लिए एक प्रोफेशनल व्यक्ति का सहारा लेते हैं।
#4
डिलीवरी मैन (2013)
भले ही भारत को लोग आज भी एक पिछड़ा देश मानते हों, लेकिन स्पर्म डोनेशन जैसे विषय पर सबसे पहले फिल्म बॉलीवुड में ही बनी थी।
ज्यादा सोचिए मत, हम आयुष्मान खुराना की 'विक्की डोनर (2012)' की बात कर रहे हैं।
इसके बाद इससे प्रेरित होकर हॉलीवुड में 'डिलीवरी मैन' नाम से फिल्म बनी।
दोनों फिल्मों में अंतर केवल इतना है कि विन्स वॉन के स्पर्म डोनेशन से 533, जबकि आयुष्मान के स्पर्म डोनेशन से केवल 53 बच्चे पैदा हुए।
#5
ए कॉमन मैन (2013)
हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और ऑस्कर अवॉर्ड विजेता बेन किंग्सले फिल्म 'गांधी' में महात्मा गांधी का किरदार निभाकर विश्व प्रसिद्ध हो गए।
2013 में किंग्सले ने चंद्रन रतनम की 'ए कॉमन मैन' में वही किरदार निभाया, जो नसीरूद्दीन शाह ने 'ए वेडनेसडे (2008)' में निभाया था।
'ए कॉमन मैन' न केवल नीरज पांडे की 'ए वेडनेसडे' से प्रेरित है, बल्कि उसका ऑफिसियल रीमेक भी है।