Page Loader
किसानों और उनकी समस्याओं के ऊपर बनी हैं ये मशहूर बॉलीवुड फिल्में

किसानों और उनकी समस्याओं के ऊपर बनी हैं ये मशहूर बॉलीवुड फिल्में

Dec 27, 2020
08:00 am

क्या है खबर?

किसान लोगों का पेट भरते हैं और जवान देश की रक्षा करते हैं। हालांकि, शुरुआत से ही हमारे देश के किसानों और जवानों दोनों को ही कई परेशानियों का सामना करना पड़ा है। वर्तमान में भारत के किसान अपने हक के लिए सरकार से मांग कर रहे हैं और धरने पर बैठे हैं। ऐसे में आज हम आपको किसानों और उनकी समस्याओं के ऊपर बनी पांच बॉलीवुड फिल्मों के बारे में बताएंगे।

#1

दो बीघा जमीन (1953)

बिमल रॉय द्वारा निर्देशित फिल्म 'दो बीघा जमीन' कृषि ऋण की समस्या के ऊपर आधारित है। फिल्म में गरीब किसान शंभू जमींदार से लिया हुआ कर्ज वापस नहीं कर पाता है, इसलिए जमींदार जमींन छिनने की धमकी देता है। इसके बाद जमीन बचाने और परिवार का पेट भरने के लिए शंभू रिक्सा चलाने लगता है। इस फिल्म में बलराज साहनी, निरूपा रॉय, रतन कुमार और जगदीप मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म आप ZEE5 पर ऑनलाइन देख सकते हैं।

#2

नया दौर (1957)

बी. आर. चोपड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म 'नया दौर' किसानों की जीविका के ऊपर आधारित है। फिल्म में जल्दी पैसे कमाने के लिए एक व्यक्ति बस सेवा की शुरुआत करता है, जिससे वहां के किसानों और मजदूरों की जीविका पर बुरा प्रभाव पड़ता है। किसानों और मजदूरों की समस्या को यह फिल्म अच्छे से दिखाती है। इस फिल्म में दिलीप कुमार, वैजयंती माला, अजित खान और जीवन मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म आप अमेजन प्राइम पर ऑनलाइन देख सकते हैं।

#3

उपकार (1967)

मनोज कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म 'उपकार' किसानों के जीवन के ऊपर आधारित है। फिल्म में भारत अपने भाई पूरण को पढ़ाने के लिए कई बलिदान देता है, लेकिन पूरण लालची हो जाता है और जल्द पैसे कमाने के चक्कर में ड्रग्स का धंधा शुरू कर देता है। इससे उसके भाई का जीवन मुश्किल में पड़ जाता है। इस फिल्म में मनोज कुमार, आशा पारेख और प्रेम चोपड़ा मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म आप ZEE5 पर ऑनलाइन देख सकते हैं।

#4

पीपली लाइव (2010)

अनुषा रिजवी और महमूद फारुकी द्वारा निर्देशित फिल्म 'पीपली लाइव' किसानों की आत्महत्या के ऊपर आधारित है। फिल्म में मृत किसानों को मिलने वाला मुआवजा पाने के लिए नाथा आत्महत्या करने का फैसला करता है। इसके बाद शुरू होता है किसानों के नाम पर राजनीती और अपनी रोटियां सेंकने का गंदा खेल। इस फिल्म में रघुबीर यादव, ओमकार दास माणिकपूरी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और शालिनी वत्स मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म आप अमेजन प्राइम पर ऑनलाइन देख सकते हैं।

#5

कड़वी हवा (2017)

नीला माधब पांडा द्वारा निर्देशित फिल्म 'कड़वी हवा' सूखे की समस्या और किसानों की आत्महत्या के ऊपर आधारित है। फिल्म में महुआ गांव में किसानों की आत्महत्या आम बात है। वहीं का रहने वाला एक बुजुर्ग किसान अपने बेटे के जीवन को लेकर काफी चिंतित है, जिसका फायदा उधारी देने वाला व्यक्ति उठाता है। इस फिल्म में संजय मिश्रा, रणवीर शौरी, तिलोत्तमा शोमे और भूपेश सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म आप ZEE5 पर ऑनलाइन देख सकते हैं।