मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों की खूबसूरती के पीछे है इन मेक-अप आर्टिस्टों का हाथ
बॉलीवुड में बिना मेक-अप आर्टिस्ट के टिक पाना लगभग नामुमकिन है। मेक-अप आर्टिस्ट ही हैं, जो किसी भी अभिनेत्री को ग्लैमरस लुक देते हैं। वैसे तो हर व्यक्ति अपने आप में खूबसूरत होता है, लेकिन मेक-अप आर्टिस्ट अपनी कला से उनके ग्लैमर को बढ़ाने का काम करते हैं। मेक-अप आर्टिस्ट किसी भी अभिनेत्री की खूबसूरती को कई गुना ज्यादा बढ़ा देते हैं। ऐसे में आज हम आपको बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों के पांच बेहतरीन मेक-आर्टिस्टों के बारे में बताएंगे।
पुनीत बी सैनी
बॉलीवुड के बेहतरीन मेक-अप आर्टिस्ट की बात हो और पुनीत बी सैनी का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता है। चाहे ब्राइडल मेक-अप हो या न्यूड मेक-अप पुनीत ने कभी निराश नहीं किया है। पुनीत ने ही अनुष्का शर्मा का ब्राइडल मेक-अप किया था और उन्होंने ही 'कलंक' के प्रमोशन इवेंट पर आलिया भट्ट का मेक-अप किया था। किसी भी अभिनेत्री को पुनीत अपने मेक-अप से काफी खूबसूरत बना देती हैं। इस वजह से उनके लाखों फॉलोअर हैं।
संध्या शेखर
जब भी बोल्ड और स्टनिंग मेक-अप की बात होती है, तब सबसे पहले संध्या शेखर का ही नाम दिमाग में आता है। संध्या ने कई बॉलीवुड हस्तियों के साथ काम किया है और उनके लुक को निखारा है। संध्या बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और दीपिका पादुकोण की हमेशा ही पहली पसंद होती हैं। संध्या की वजह से ही दीपिका पर्दे पर इतनी खूबसूरत दिखती हैं। संध्या ने अपनी कला से लोगों को मेक-अप के प्रति प्रेरित किया है।
सवलीन मनचंदा
बॉलीवुड के बेहतरीन मेक-अप आर्टिस्टों में सवलीन मनचंदा का नाम भी शामिल है। सवलीन बॉलीवुड अभिनेत्रियों तापसी पन्नू, सोनम कपूर, करीना कपूर और सोनाक्षी सिन्हा की पहली पसंद हैं। ये अभिनेत्रियां किसी भी तरह के मेक-अप के लिए सवलीन को ही याद करती हैं। सवलीन बॉलीवुड अभिनेत्रियों का मेक-अप करने के साथ ही साथ मसाबा गुप्ता और अर्पिता मेहता जैसे मशहूर डिजाइनर्स के साथ भी काम करती हैं। उन्हें अच्छे से पता है कि किसी को खूबसूरत कैसे बनाया जाए।
डेनियल बावर
हम सभी ने देखा है कि कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा कितनी खूबसूरत दिखती हैं। वो अपनी खूबसूरती से लाखों लोगों को घायल कर देती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनके इस खूबसूरत लुक के पीछे कोई और नहीं बल्कि डेनियल बावर हैं। डेनियल बॉलीवुड के मशहूर हेयरस्टाइलिस्ट और मेक-अप आर्टिस्ट हैं। डेनियल ने कैटरीना को खूबसूरत लुक देने के साथ ही साथ 'MTV सुपरमॉडल ऑफ द ईयर' शो और कई डिजाइनर्स के साथ भी काम किया है।
लेखा गुप्ता
वर्तमान में कियारा आडवाणी की खूबसूरती और उनके गुलाबी गाल सबका ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। इसके पीछे कोई और नहीं बल्की लेखा गुप्ता हैं। दरअसल, लेखा चिक मेक-अप में माहिर हैं। पंखों वाले आईलाइनर से लेकर कम से कम कंटूरिंग में माहिर लेखा ने अपने मेक-अप से कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों को पर्दे पर बहुत ही खूबसूरत दिखाया है। यही वजह है कि उनके काफी चाहने वाले हैं। लेखा अपने मेक-अप द्वारा भारतीय और पश्चिमी संस्कृति का प्रतिनिधित्व करती हैं।