'बिग बॉस 14' में सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले पांच प्रतिभागी
क्या है खबर?
'बिग बॉस' एक ऐसा रियलिटी शो है, जिसे न केवल भारत बल्कि अन्य देशों में भी देखा जाता है।
वर्तमान में 'बिग बॉस 14' चल रहा है, जिसमें कई प्रतिभागियों ने भाग लिया है।
आपके मन में भी कई बार सवाल आता होगा कि 'बिग बॉस' में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को कितने पैसे मिलते हैं?
ऐसे में आज हम आपको 'बिग बॉस 14' में सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले पांच प्रतिभागियों के बारे में बताएंगे।
#1
रूबीना दिलैक
भारतीय टीवी इंडस्ट्री की चर्चित कलाकार रूबीना दिलैक को किसी पहचान की जरुरत नहीं है और इस बार वो 'बिग बॉस 14' की प्रतिभागी भी हैं।
जानकारी के अनुसार, रूबीना 'बिग बॉस 14' की सबसे महंगी प्रतिभागी हैं और उन्हें हर सप्ताह लगभग पांच लाख रुपये मिलते हैं।
इस शो में रूबीना ने अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ भाग लिया है, लेकिन अभिनव को रूबीना जितने पैसे नहीं मिलते हैं।
#2
जैस्मिन भसीन
टीवी शो 'नागिन 4' की अभिनेत्री जैस्मिन भसीन को भी किसी पहचान की जरुरत नहीं है।
जैस्मिन ने 'बिग बॉस 14' में भाग लिया था, लेकिन अचानक से उनकी तबियत खराब हो गई और वो घर से बाहर निकल गईं।
खबरों के अनुसार, तबियत ठीक होने के बाद वो 'बिग बॉस' के घर में वापस आ जाएंगी।
बता दें कि जैस्मिन 'बिग बॉस 14' की दूसरी सबसे महंगी प्रतिभागी हैं और उन्हें हर सप्ताह लगभग तीन लाख रुपये मिलते थे।
#3
सारा गुरपाल
मशहूर मॉडल सारा गुरपाल को 'बिग बॉस 14' में लोग काफी पसंद कर रहे थे, लेकिन उन्हें शो से पहले ही बाहर निकलना पड़ा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सारा शो में आने से पहले कई पंजाबी म्यूजिक वीडियो में भी काम कर चुकी हैं।
खबरों के अनुसार, सारा 'बिग बॉस 14' की तीसरी सबसे महंगी प्रतिभागी थीं। जब सारा शो में थीं, तब उन्हें हर सप्ताह लगभग दो लाख रुपये मिलते थे।
#4
निशांत सिंह मलकानी
टीवी शो 'गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा' से लोकप्रियता पाने वाले निशांत सिंह मलकानी को उनकी लोकप्रियता की वजह से ही 'बिग बॉस 14' में भाग लेने का मौका मिला।
हालांकि, उन्हें भी पहले ही शो से बाहर निकलना पड़ा, लेकिन जब तक निशांत 'बिग बॉस' के घर में थे, लोगों का खूब मनोरंजन करते थे।
खबरों के अनुसार, 'बिग बॉस' के घर से निकाले जाने से पहले निशांत को हर सप्ताह लगभग दो लाख रुपये मिलते थे।
#5
एजाज खान
टीवी के मशहूर कलाकार एजाज खान वर्तमान में 'बिग बॉस 14' के सबसे दमदार प्रतिभागी हैं और दिनों-दिन उनकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है।
लोग एजाज को पसंद कर रहे हैं और उन्हें शो में बनाए रखने के लिए जमकर वोट भी कर रहे हैं।
अगर कमाई की बात करें तो एजाज सबसे ज्यादा कमाई के मामले में पांचवें स्थान पर आते हैं।
खबरों के अनुसार, एजाज को 'बिग बॉस 14' में हर सप्ताह लगभग 1.8 लाख रुपये मिलते हैं।