
इन बॉलीवुड अभिनेताओं के पास है अपना खुद का प्राइवेट जेट
क्या है खबर?
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री भारत की सबसे धनी फिल्म इंडस्ट्री है। यहां काम करने वाले कई कलाकार अपनी लक्जरी लाइफस्टाइल के लिए मशहूर हैं।
बॉलीवुड कलाकारों की लाइफस्टाइल हॉलीवुड के कई कलाकारों को भी पीछे छोड़ देती है।
कई बॉलीवुड कलाकरों के पास काफी महंगा घर और गाड़ियां हैं और कुछ के पास तो अपना खुद का प्राइवेट जेट भी है।
आज हम आपको पांच ऐसे ही बॉलीवुड अभिनेताओं के बारे में बताएंगे, जिनके पास अपना खुद का प्राइवेट जेट है।
#3
अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन काफी दिनों से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं और उनके पास बहुत पैसा है।
यही वजह है कि अमिताभ के पास आलीशान घर से लेकर आलीशान गाड़ियां तक सब हैं।
इसके साथ ही उनके पास अपना खुद का प्राइवेट जेट भी है। काम के लिए कहीं जाना हो या छुट्टी बिताने के लिए, अमिताभ अपने जेट से ही जाते हैं।
अमिताभ के पास जो जेट है, वह काफी आलीशान और आरामदायक है।
#2
शाहरुख खान
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान अपनी लक्जरी लाइफस्टाइल के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं।
शाहरुख के पास काफी महंगा बंगला और महंगी गाड़ियां हैं। शाहरुख जब कही जाते हैं, तो सबकी निगाहें उनके ऊपर आकर रुक जाती हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शाहरुख बॉलीवुड के सबसे धनी कलाकारों में से एक हैं और इनके पास अपना खुद का प्राइवेट जेट भी है।
शाहरुख जब भी कहीं जाते हैं, तो वो अपने जेट से ही जाते हैं।
#3
सलमान खान
बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान भी अपनी लक्जरी लाइफस्टाइल के मशहूर हैं।
सलमान की ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर 200-300 करोड़ रुपये की कमाई करती हैं। इस वजह से सलमान के पास भी पैसे की कोई कमी नहीं है।
सलमान के पास कई आलीशान गाड़ियों के साथ ही एक आलीशान स्टाइलिश प्राइवेट जेट भी है।
जब भी यात्रा पर कही जाना होता है, तो सलमान अपने प्राइवेट जेट से ही जाते हैं।
#4
अक्षय कुमार
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार वर्तमान में अपनी देशभक्ति फिल्मों के लिए काफी मशहूर हैं।
कोरोना काल में अक्षय ने 25 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री केयर फंड में दान किया था। अक्षय भी बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में शामिल हैं, जिनकी लाइफस्टाइल काफी लक्जरी है।
अक्षय के पास भी समुद्र किनारे आलीशान बंगला, कई आलीशान गाड़ियां और खुद का प्राइवेट जेट है।
खबरों के अनुसार, अक्षय के पास जो जेट है, उसकी कीमत लगभग 260 करोड़ रुपये है।
#5
अजय देवगन
बॉलीवुड के गंभीर अभिनेता अजय देवगन भी लक्जरी लाइफस्टाइल के दीवाने हैं। अजय के पास आलीशान बंगला और कई आलीशान कारें हैं।
अजय को ज्यादा भीड़-भाड़ पसंद नहीं है, इसलिए यात्रा करने के लिए उन्होंने अपना खुद का प्राइवेट जेट भी खरीद रखा है।
खबरों के अनुसार, अजय के पास छह सीटों वाला हॉकर 800 प्लेन है, जो काफी शानदार है।
अजय काम से लेकर छुट्टी पर जाने तक, सब काम अपने प्राइवेट जेट से ही करते हैं।