
इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने आध्यात्म के लिए छोड़ा मनोरंजन जगत
क्या है खबर?
ज्यादातर लोग अपनी भौतिक इच्छाओं को पूरा करने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो बेहतर जीवन की तलाश में अपनी लक्जरी लाइफ को छोड़कर आध्यात्म अपना लेते हैं।
बॉलीवुड के कई सितारों ने भी अपनी लक्जरी लाइफ को छोड़कर आध्यात्म की तरफ रूख कर लिया है।
आज हम आपको पांच ऐसी बॉलीवुड अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने आध्यात्म के लिए मनोरंजन जगत को अलविदा कह दिया।
#1
जायरा वसीम
'दंगल' और 'सीक्रेट सुपर स्टार' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम करने वाली जायरा वसीम ने पिछले साल जून में मनोरंजन जगत छोड़कर सबको चौंका दिया।
कई लोगों का कहना है कि इसके पीछे एक बड़े धार्मिक संगठन का हाथ है, लेकिन जायरा ने उन बातों का खंडन करते हुए कहा कि उन्हें इस पेशे में खुशी नहीं मिल रही है।
उनके अनुसार, "मनोरंजन जगत में उन्हें बहुत प्यार और सम्मान मिला, लेकिन इसने मुझे अज्ञानता की तरफ भी धकेला है।"
#2
सना खान
बॉलीवुड फिल्म 'वजह तुम हो' की अभिनेत्री सना खान ने भी आध्यात्म के लिए मनोरंजन जगत को अलविदा कह दिया है।
'बिग बॉस' की कंटेस्टेंट रह चुकी सना ने न केवल बॉलीवुड बल्कि साउथ की भी कई फिल्मों में काम किया है।
हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया द्वारा जानकारी दी कि वो चमक-धमक से दूर रहकर आध्यात्म का पालन करेंगी।
उनका कहना है कि अब वह इस्लाम के नियमों का पालन करते हुए मानवता की सेवा करेंगी।
#3
सोफिया हयात
बॉलीवुड फिल्म 'अक्सर 2' और 'बिग बॉस 7' से चर्चा में आने वाली सोफिया हयात ने भी मनोरंजन जगत को अलविदा कहकर आध्यात्म अपना लिया।
हाल ही में उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के फैंस से 'बिग बॉस' का विरोध करने की भी अपील की थी।
सोफिया अपनी लक्जरी लाइफ छोड़कर नन बन गई हैं। उन्होंने अपना नाम बदलकर गाईया सोफिया मदर रख लिया है।
खबरों के अनुसार, ऐसा उन्होंने रिश्ते से परेशान होकर किया है।
#4
ममता कुलकर्णी
'करन अर्जुन', 'छुपा रुस्तम' और 'तिरंगा' जैसी फिल्मों में काम करने वाली 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने भी मनोरंजन जगत को छोड़कर आध्यात्म अपना लिया है।
ममता उन अभिनेत्रियों में से हैं, जिन्होंने उस जमाने में मैगजीन के कवर के लिए टॉपलेस फोटो शूट करवाया था।
हालांकि, अब ममता ने चमक-धमक से भरी लक्जरी लाइफ को छोड़ दिया है और साध्वी बन गई।
ममता के अनुसार, वो भगवान की सेवा के लिए ही बनी हैं।
#5
अनु अग्रवाल
सुपरहिट बॉलीवुड फिल्म 'आशिकी' से रातों-रात प्रसिद्ध होने वाली अभिनेत्री अनु अग्रवाल का फिल्मी करियर ज्यादा सफल नहीं रहा।
काफी प्रयास करने के बाद आखिरकार उन्होंने मनोरंजन जगत को अलविदा कह दिया और आध्यात्म को अपना लिया।
मनोरंजन जगत छोड़ने के बाद अनु ने गरीब बच्चों को योग सीखाना शुरू कर दिया।
वहीं, कई लोगों के अनुसार, एक कार हादसे में घायल होने के बाद उन्हें फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया था, इसलिए उन्होंने आध्यात्म अपना लिया।