इन बॉलीवुड कलाकारों के पास है सबसे बेहतरीन और महंगी घड़ियां
क्या है खबर?
बॉलीवुड कलाकार अपनी लक्जरी लाइफस्टाइल के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं। कई बॉलीवुड कलाकार फैशन के सिंबल है और उनके ज्यादातर फैंस उनकी तरह ही लाइफस्टाइल अपनाकर जीते हैं।
बॉलीवुड कलाकार महंगी और बेहतरीन चीजों के दीवाने हैं। घर से लेकर गाड़ी और घड़ी तक उनकी सब चीजें बेहतरीन और महंगी होती हैं।
ऐसे में आज हम आपको पांच बॉलीवुड कलाकारों के बारे में बताएंगे, जिनके पास दुनिया की बेहतरीन और महंगी घड़ियां हैं।
#1
सैफ अली खान
बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान अपनी खास स्टाइल के लिए मशहूर हैं।
सैफ राजशाही खानदान से ताल्लुक रखते हैं, इसलिए वो बचपन से ही महंगी चीजों के दीवाने हैं। उनकी गाड़ी, घर, कपड़े, चश्मे के फ्रेम से लेकर घड़ी तक सब लक्जरी है।
सैफ को घड़ियों का शौक है और उनके पास पाटेक फिलीप (Patek Philippe), रोलेक्स सबमरिनर (Rolex Submariner) और रोलेक्स याटमास्टर 2 (Rolex Yachtmaster 2) घड़ियां हैं, जिनकी कीमत लगभग 70 लाख रुपये तक है।
#2
रणबीर कपूर
बॉलीवुड के चॉकलेटी अभिनेता रणबीर कपूर को बचपन से ही घड़ियों का शौक है।
जब रणबीर 13 साल के थे, तभी उनके माता-पिता नीतू और ऋषि कपूर ने उन्हें 3.25 लाख रुपये की टैग हॉअर ग्रैंड प्रिक्स (TAG Heuer Grand Prix) घड़ी तोहफे में दी थी।
इसके अलावा जब रणबीर को पहली सैलरी मिली थी, तब उन्होंने 8.16 लाख रुपये की हाबलॉट मेक्सिकन घड़ी खरीदी थी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रणबीर के पास कई महंगी घड़ियां हैं।
#3
शाहरुख खान
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अपने फैंस के बीच किंग खान नाम से मशहूर हैं। इसकी वजह है कि शाहरुख राजाओं की तरह रहते हैं।
शाहरुख के पास महंगे बंगले से लेकर करोड़ों रुपये की कई कारें हैं।
शाहरुख को गैजेट्स का काफी शौक है और वो अपनी हर चीज काफी चुनकर खरीदते हैं।
अगर घड़ी की बात करें तो शाहरुख खान के पास टैग हॉअर (TAG Heuer) की एक बेहतरीन घड़ी है, जिसकी कीमत लगभग छह लाख रुपये है।
#4
ऋतिक रोशन
बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहे जाने वाले ऋतिक रोशन भी अपनी लक्जरी लाइफस्टाइल के ऊपर काफी खर्च करते हैं।
जब ऋतिक बाहर लोगों के बीच होते हैं, तो अपनी इमेज का काफी ख्याल रखते हैं।
फिल्मों में काम करने के साथ ही ऋतिक दुनिया की मशहूर घड़ी कंपनी राडो (Rado) के ब्रांड भी अंबेसडर हैं।
यही वजह है कि ऋतिक के पास राडो की एक शानदार घड़ी है और उसकी कीमत लगभग चार लाख रुपये है।
#5
शाहिद कपूर
बॉलीवुड के चॉकलेट बॉय शाहिद कपूर वर्तमान में एशिया के सबसे हॉट पुरुष हैं।
शाहिद फैंस के बीच अपनी स्टाइल और लक्जरी लाइफस्टाइल के लिए मशहूर हैं। शाहिद के पास भी घर से लेकर गाड़ी तक सब कुछ आलीशान है।
शाहिद को लक्जरी घड़ियों का भी शौक है और उनके पास ब्रेटलिंग एवेंजर क्रोनोग्राफ 45 (Breitling Avenger Chronograph 45) घड़ी है।
जानकारी के अनुसार, शाहिद जो लक्जरी घड़ी पहनते हैं उसकी कीमत लगभग 3.2 लाख रुपये है।