इन बॉलीवुड कलाकारों ने की है विदेश की मशहूर यूनिवर्सिटी से पढ़ाई
क्या है खबर?
पढ़ने-लिखने से लोगों में देश-दुनिया की समझ आती है और उनका जीवन बेहतर होता है।
दुनियाभर में कई लोग हैं, जिन्होंने पढ़ाई के दम पर दुनिया में नाम और दौलत कमाई है।
बॉलीवुड में भी कई ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने बहुत ज्यादा पढ़ाई की है। कुछ ने तो मशहूर विदेशी यूनिवर्सिटी से भी पढ़ाई की है।
आज हम आपको पांच ऐसे ही बॉलीवुड कलाकारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने मशहूर विदेशी यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है।
#1
रणदीप हूडा
बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता रणदीप हूडा को आज किसी पहचान की जरुरत नहीं है।
रणदीप अपने फिल्मी करियर में कई तरह की भूमिकाएं निभा चुके हैं और दर्शकों के चहेते बन गए हैं।
रणदीप को भी अगर आमिर खान की तरह मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाए तो गलत नहीं होगा।
आपको जानकर हैरानी होगी की फिल्मों में ज्यादातर देहाती जैसी भूमिकाएं निभाने वाले रणदीप ने ऑस्ट्रेलिया की मेलबर्न यूनिवर्सिटी से बिजनेस मैनेजमेंट एंड ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट की पढ़ाई की है।
#2
सोहा अली खान
पटौदी खानदान की राजकुमारी सोहा अली खान का बॉलीवुड में करियर बहुत प्रभावशाली नहीं रहा है।
हालांकि, पढ़ाई-लिखाई के मामले में ये किसी से पीछे नहीं है। अपने परिवार के अन्य लोगों की तरह ही सोहा ने भी लंदन से पढ़ाई की है।
जानकारी के अनुसार, सोहा ने अर्थशास्त्र की पढ़ाई दुनिया के सबसे बेहतरीन कॉलेज लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से की है।
इसके अलावा उन्होंने ब्रिटेन से ही पॉलिटिकल साइंस की भी पढ़ाई की है।
#3
परिणीति चोपड़ा
बॉलीवुड की बबली गर्ल परिणीति चोपड़ा का फिल्मी करियर अच्छा रहा है। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई अच्छी फिल्मों में काम किया है।
अगर पढ़ाई की बात करें तो परिणीति भी बॉलीवुड के उन कलाकारों में शामिल हैं, जिन्होंने विदेश से पढ़ाई की है।
बता दें कि परिणीति ने ब्रिटेन की मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी से बिजनेस, फाइनेंस और इकोनॉमिक्स तीन विषयों में ऑनर्स की पढ़ाई की है।
इस हिसाब से देखा जाए तो परिणीति काफी पढ़ी-लिखी अभिनेत्री हैं।
#4
वरुण धवन
बॉलीवुड के दूसरे गोविंदा कहे जाने वाले वरुण धवन का फिल्मी करियर काफी अच्छा है।
वरुण की ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार करती हैं और वो युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय भी हैं।
कई लोग सोचते हैं कि वरुण ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं है, जबकि यह सच नहीं है। वरुण ने काफी अच्छी यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की हुई है।
जानकारी के अनुसार, वरुण ने ब्रिटेन की नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की है।
#5
सारा अली खान
अपनी मुस्कुराहट से घायल कर देने वाली सारा अली खान राजशाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं।
इस वजह से सारा ने भी अपने परिवार की परंपरा को कायम रखते हुए विदेश से पढ़ाई की है।
फिल्मों में अच्छा अभिनय करने वाली सारा पढ़ाई में भी अच्छी थीं। मुंबई से स्कूल की पढ़ाई करने के बाद सारा कॉलेज के लिए अमेरिका गई थीं।
सारा ने अमेरिका के न्यूयॉर्क में स्थित कोलंबिया यूनिवर्सिटी से हिस्ट्री और पॉलिटिकल साइंस की पढ़ाई की है।