
बॉलीवुड के पांच बड़े कलाकारों की वो फिल्में, जिनसे उनको पहचान मिली
क्या है खबर?
बॉलीवुड को सपनों की दुनिया कहा जाता है। आज बॉलीवुड में कई ऐसे कलाकार हैं, जिनके फैंस न केवल भारत में हैं, बल्कि विदेशों में भी हैं।
हालांकि, शुरुआती दौर में उन्हें भी अन्य कलाकारों की तरह अपनी पहचान बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। आखिरकार उन्हें एक ऐसी फिल्म मिली, जिसने उन्हें पहचान दिलाई।
ऐसे में आज हम आपको बॉलीवुड के उन पांच कलाकारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें इन फिल्मों से पहचान मिली।
#1
अमिताभ बच्चन: जंजीर (1973) और मोहब्बतें (2000)
आज भले ही अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड का शहंशाह कहा जाता हो, लेकिन उनका शुरुआती दौर बहुत अच्छा नहीं था। उनकी पहली 13 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी नहीं चल पाई थी।
इसके बाद 1973 में 'जंजीर' फिल्म आई, जिसने उन्हें बॉलीवुड में एंग्री यंग मैन के रूप में स्थापित किया। इसी फिल्म का नतीजा था कि अमिताभ 70, 80 और 90 के दशक में बॉलीवुड के शहंशाह बने रहे।
इसके अलावा बुढ़ापे में उन्हें 'मोहब्बतें' फिल्म से पहचान मिली।
#2
अमजद खान: शोले (1975)
अन्य अभिनेताओं की तरह अमजद खान को पहचान बनाने में बहुत समय नहीं लगा। अमजद बहुत भाग्यशाली थे और उन्हें 1975 में उनकी दूसरी फिल्म के तौर पर 'शोले' मिल गई।
इस फिल्म में अमजद ने 'गब्बर सिंह' का कभी न भूलने वाला किरदार निभाया, जिसने उन्हें बॉलीवुड में अमर कर दिया।
गब्बर सिंह द्वारा बोला गाया एक-एक डायलॉग सुपरहिट हुआ और लोगों को आज भी याद है।
गब्बर सिंह की वजह से ही अमजद बॉलीवुड में सफल हो पाए।
#3
शाहरुख खान: डर (1993)
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की पहली फिल्म 'दीवाना' थी, जिसमें वो ऋषि कपूर के साथ थे। फिल्म ने शाहरुख को पहचान दिलाई, लेकिन प्रसिद्धि नहीं।
शाहरुख को प्रसिद्धि 1993 में आई यश चोपड़ा की फिल्म 'डर' से मिली। इसमें उन्होंने पागल प्रेमी राहुल मेहरा का निगेटिव किरदार निभाया था।
इस फिल्म में उन्होंने हकलाकर 'आई लव यू किकिकिरण' बोला था, जो उनकी पहचान बन गया।
इसी फिल्म से शाहरुख ने यश चोपड़ा के कैंप में कदम भी रखा था।
#4
अक्षय कुमार: हेरा फेरी (2000)
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अपने शुरुआती दौर में केवल एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते थे।
इसके बाद उन्होंने एक्शन से हटकर रोमांटिक और कॉमेडी फिल्मों में अपना भाग्य आजमाया, लेकिन सफलता नहीं मिली।
आखिरकार साल 2000 में आई प्रियदर्शन की कॉमेडी फिल्म 'हेरा फेरी' ने उन्हें एक्शन हीरो के ठप्पे से बाहर निकलने में मदद की।
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही और अक्षय को संपूर्ण कलाकार बनाने का काम किया।
#5
विद्या बालन: द डर्टी पिक्चर (2011)
बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी।
बॉलीवुड में कदम रखने के बाद भी उन्हें काफी समय तक कोई पहचान नहीं मिली।
इसके बाद 2011 में आई मिलन लूथरिया की फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' में विद्या ने सिल्क स्मिता का रोल निभाया, जिसने उन्हें बॉलीवुड में लीड अभिनेत्री के तौर पर स्थापित किया।
इसके एक साल बाद विद्या ने 'कहानी' में काम किया, जिसमें उनके अभिनय की हर किसी ने तारीफ की।