Page Loader
'बिग बॉस' के ये कंटेस्टेंट शो के दौरान बने कपल, बाद में हो गए अलग

'बिग बॉस' के ये कंटेस्टेंट शो के दौरान बने कपल, बाद में हो गए अलग

Oct 16, 2020
08:00 am

क्या है खबर?

'बिग बॉस' के हर सीजन में भाग लेने वाले कंटेस्टेंट को एक ही घर में लगभग 90 दिनों तक एक साथ रहना पड़ता है। इस दौरान कुछ कंटेस्टेंट काफी करीब भी आ जाते हैं और कपल बन जाते हैं, लेकिन बाद में अलग हो जाते हैं। आज हम आपको 'बिग बॉस' के ऐसे ही पांच कंटेस्टेंट के बारे में बताने जा रहे हैं, जो शो के दौरान कपल बने, लेकिन बाद में अलग हो गए।

#1

राहुल महाजन और पायल रोहतगी

'बिग बॉस' के दूसरे सीजन में राहुल महाजन और पायल रोहतगी काफी करीब आ गए थे। इस कपल ने शो के दौरान दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था। राहुल अपने विवादों और पागलपन के लिए मशहूर हैं। इसी वजह से बाद में पायल ने राहुल से रिश्ता तोड़ लिया था। उसके बाद पायल ने राहुल के ऊपर मारपीट के आरोप लगाए थे। केवल यही नहीं, राहुल की पत्नी डिम्पी ने भी उन पर मारपीट करने के आरोप लगाए थे।

#2

अश्मित पटेल और वीना मलिक

'बिग बॉस' के चौथे सीजन में पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक और भारतीय अभिनेता अश्मित पटेल की प्रेम कहानी खूब चर्चा का विषय बनी थी। शो खत्म होने के बाद भी दोनों काफी समय तक रिश्ते में थे। हालांकि, किसी वजह से दोनों में दूरियां बढ़ गई और दोनों अलग हो गए। वीना और अश्मित के ब्रेकअप का असर 'सुपरमॉडल' फिल्म की शूटिंग के दौरान देखने को मिला। दरअसल, दोनों शूटिंग के दौरान एक-दूसरे से बात भी नहीं करते थे।

#3

कुशल टंडन और गौहर खान

'बिग बॉस' के सातवें सीजन में कुशल टंडन और गौहर खान की प्रेम कहानी ने जहां दर्शकों का मनोरंजन किया, वहीं एजाज खान का दिल भी जलाया। दरअसल, एजाज भी गौहर को पसंद करने लगे थे, लेकिन गौहर ने कुशल को चुना। शो खत्म होने के कई सालों बाद तक इनका रिश्ता सही था, लेकिन बाद में किसी वजह से दोनों अलग हो गए। आपको बता दें कि 'बिग बॉस' सातवें सीजन में गौहर को विजेता चुना गया था।

#4

अरमान कोहली और तनीषा मुखर्जी

'बिग बॉस' के सातवें सीजन में ही अरमान कोहली और तनीषा मुखर्जी भी करीब आए थे। हालांकि, तनीषा और अरमान का रिश्ता अजय देवगन और उनकी पत्नी काजोल को बिलकुल पसंद नहीं था। दरअसल, तनीषा, काजोल की छोटी बहन हैं और उन्होंने तनीषा को अरमान से दूर रहने की भी सलाह दी थी, लेकिन तनीषा ने बड़ी बहन की बात नहीं सुनी। शो खत्म होने के बाद भी दोनों काफी समय तक साथ रहे थे, लेकिन फिर अलग हो गए।

#5

उपेन पटेल और करिश्मा तन्ना

'बिग बॉस' के आठवें सीजन के दौरान उपेन पटेल और करिश्मा तन्ना की प्रेम कहानी ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था। शो खत्म होने के बाद दोनों दो सालों तक एक-दूसरे को डेट करते रहे। एक बार 'नच बलिए 7' के सेट पर उपेन ने एंगेज्मेंट रिंग से करिश्मा को प्रपोज भी किया था, लेकिन एक दिन अचानक उपेन ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट करके जनकारी दी कि वो और करिश्मा आपसी सहमति से अलग हो रहे हैं।