यूट्यूब पर उपलब्ध 2020 की ये बेहतरीन शॉर्ट फिल्में जरुर देखें
भारत में धीरे-धीरे शॉर्ट फिल्मों का क्रेज बढ़ता जा रहा है। शॉर्ट फिल्में उन मुद्दों पर बनाई जाती हैं, जिन मुद्दों पर अक्सर कमर्शियल फिल्में नहीं बन पाती हैं। जहां कमर्शियल फिल्में सिनेमा हॉल में रिलीज होती हैं, वहीं शॉर्ट फिल्में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे यूट्यूब और अन्य जगहों पर रिलीज की जाती हैं। ऐसे में आज हम आपको यूट्यूब पर उपलब्ध साल 2020 की पांच बेहतरीन शॉर्ट फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप जरुर देखें।
घर की मुर्गी
अश्विनी अय्यर तिवारी द्वारा निर्देशित फिल्म 'घर की मुर्गी' भारतीय गृहणियों के ऊपर आधारित बेहतरीन शॉर्ट फिल्म है। फिल्म में एक ऐसी महिला की कहानी है, जो रोजाना अपने परिवार की जरूरतों और इच्छाओं को पूरा करने के लिए कई बलिदान देती है। उसके बाद भी उसे कोई भाव नहीं देता है। यह फिल्म यकीनन आपको पसंद आएगी। इस फिल्म में साक्षी तंवर, अनुराग अरोरा, संजीव चोपड़ा और माही बर्मन मुख्य भूमिकाओं में हैं।
देवी
प्रियंका बनर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म 'देवी' पिछले साल की सबसे बेहतरीन शॉर्ट फिल्म है। इस फिल्म में अलग-अलग सामाजिक वर्ग से आने वाली नौ ऐसी महिलाओं की कहानी है, जो बहन बनकर एक-दूसरे को अपने साथ हुए अत्याचार की कहानी बताती हैं। यह फिल्म देश में महिलाओं की वर्तमान स्थिति की कहानी बयां करती है। इस फिल्म में काजोल, नेहा धूपिया, श्रुति हासन, शिवानी रघुवंशी और मुक्ता बरवे मुख्य भूमिकाओं में हैं।
होली का दहन
नितिन एन. चंद्रा द्वारा निर्देशित फिल्म 'होली का दहन' पिछले साल की सबसे बेहतरीन शॉर्ट फिल्मों में से एक है। इस फिल्म को काफी लोगों ने पसंद किया था। यह फिल्म उलझे हुए जहरीले रिश्ते की कहानी बयां करती है। फिल्म में एक महिला अपने रिश्ते से परेशान होकर उसे खत्म कर देती है और आजाद महसूस करती है। इस फिल्म में अनुरित्ता झा ने मुख्य भूमिका निभाई है। यह फिल्म सबको एक बार जरुर देखनी चाहिए।
मिष्टी दोई
शिबू सेबल द्वारा निर्देशित फिल्म 'मिष्टी दोई' भी एक बेहतरीन शॉर्ट फिल्म है। फिल्म में एक ऐसे विधुर व्यक्ति की कहानी है, जो अपने बेटे और बहू का स्वागत करने के लिए घर में सारे इंतजाम करता है। यह फिल्म रिश्ते और परिवार की मार्मिक कहानी को बयां करती है। यकीन मानिए यह फिल्म आपको भावुक कर देगी। इस फिल्म में मिलिंद उके, दीपल दोषी और भावना मुंजाल मुख्य भूमिकाओं में हैं।
बुध (अवेकनिंग)
प्रशांत इंगोले द्वारा निर्देशित फिल्म 'बुध (अवेकनिंग)' भी एक बेहतरीन शॉर्ट फिल्म है, जो पिछले साल यूट्यूब पर रिलीज हुई थी। फिल्म भारत के अलग-अलग क्षेत्रों की महिलाओं की कहानी बयां करती है। फिल्म में दिखाया गया है कि भारत के अलग-अलग क्षेत्रों में महिलाओं के साथ कैसा व्यवहार किया जाता है। यह फिल्म आपको अंदर तक झकझोर कर रख देगी। इस फिल्म में गीतांजलि मिश्रा, विनीत शर्मा, और सबीना जाट मुख्य भूमिकाओं में हैं।