बॉलीवुड की ये पांच बेहतरीन साइंस फिक्शन फिल्में जरुर देखें
बॉलीवुड में हर साल अलग-अलग कैटेगरी की सैकड़ों फिल्में बनती हैं। प्रेम कहानी से लेकर सामाजिक मुद्दों और कॉमेडी से लेकर एक्शन के ऊपर कई बेहतरीन फिल्में बनी हैं। हालांकि, बॉलीवुड में साइंस फिक्शन के ऊपर बहुत कम फिल्में बनाई जाती हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि बॉलीवुड में ऐसी फिल्में बनती ही नहीं है। ऐसे में आज हम आपको बॉलीवुड की पांच बेहतरीन साइंस फिक्शन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप जरुर देखें।
मिस्टर इंडिया (1987)
शेखर कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म 'मिस्टर इंडिया' अदृश्य व्यक्ति के ऊपर आधारित है। फिल्म में अरुण अनाथ बच्चों के साथ एक घर में रहता है, जिसे गुंडे खाली करवाना चाहते हैं। एक दिन अरुण को एक ऐसी घड़ी मिलती है, जिसे पहनकर वह गायब हो जाता है। इसके बाद वह गुंडों से बदला लेता है। इस फिल्म में अनिल कपूर, अमरीश पूरी, श्रीदेवी और अशोक कुमार मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म आप ZEE5 पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
कोई मिल गया (2003)
राकेश रोशन द्वारा निर्देशित फिल्म 'कोई मिल गया' एलियन और एक आर्टिस्टिक लड़के की दोस्ती के ऊपर आधारित है। फिल्म में रोहित एक आर्टिस्टिक लड़का है, जिसे जंगल में एक एलियन मिलता है। दोनों दोस्त बन जाते हैं, लेकिन वैज्ञानिक एलियन पर शोध करने के लिए उसे रोहित से छिन लेते हैं। इस फिल्म में ऋतिक रोशन, प्रीति जिंटा, रेखा, हंसिका मोटवानी और जॉनी लीवर मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म आप अमेजन प्राइम पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
क्रिश (2006)
राकेश रोशन द्वारा निर्देशित फिल्म 'क्रिश' सुपरह्यूमन के ऊपर आधारित है। फिल्म में क्रिश के पास सुपरह्यूमन शक्तियां होती हैं, जिसकी वजह से उसकी दादी उसे दुनिया से बचा के रखती हैं। एक बार वह प्रिया से मिलता है और उससे मिलने सिंगापुर जाता है। वहां वह अपने पिता रोहित से मिलता है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा, रेखा, नसीरूद्दीन शाह और शरत सक्सेना मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म आप अमेजन प्राइम पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
प्रिंस (2010)
कूकी गुलाटी द्वारा निर्देशित फिल्म 'प्रिंस' चोर के ऊपर आधारित है। फिल्म में प्रिंस एक चोर है, जो बड़ी चोरी की योजना बनाता है। एक दिन सुबह जब प्रिंस जागता है तो उसे पता चलता है कि वह अपनी याददाश्त खो चुका है। इसके बाद वह पता लगाता है कि वह कौन है। इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय, संजय कपूर, नीरू बाजवा, नंदना सेन और दिलीप ताहिल मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म आप वूट पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
रोबोट (2010)
एस. शंकर द्वारा निर्देशित फिल्म 'रोबोट' एक शक्तिशाली और बुद्धिमान रोबोट के ऊपर आधारित है, जो बाद में बागी बन जाता है। फिल्म में प्रोफेसर वसीगरन अनोखे रोबोट चिट्टी को बनाते हैं ताकि वह इंसानों की रक्षा कर सके, लेकिन चिट्टी के सिस्टम में खराबी आ जाती है और वह इंसानों का दुश्मन बन जाता है। इस फिल्म में रजनीकांत, ऐश्वर्या राय, डैनी डेंजोगप्पा और सांतानाम मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म आप यूट्यूब ओर ऑनलाइन देख सकते हैं।