बॉलीवुड कलाकार सौरभ शुक्ला द्वारा निभाए गए पांच बेहतरीन किरदार
बॉलीवुड में भारत के साथ ही अन्य देशों के हजारों कलाकार काम करते हैं। उन्ही में से एक सौरभ शुक्ला हैं, जो अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। ज्यादातर फिल्मों में सौरभ छोटे रोल करते हैं, लेकिन उतने ही समय में सबका दिल जीत लेते हैं। उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में बेहतरीन किरदार निभाए हैं, जो लोग कभी नहीं भूल सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको सौरभ द्वारा निभाए गए पांच बेहतरीन किरदारों के बारे में बताएंगे।
कल्लू मामा: सत्या (1998)
राम गोपाल वर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म 'सत्या' एक बेहतरीन क्राइम थ्रिलर है। इस फिल्म में सभी कलाकारों ने बेहतरीन अभिनय किया है, लेकिन सौरभ शुक्ला का कल्लू मामा वाला किरदार कोई भी कभी नहीं भूल सकता है। इस फिल्म में सौरभ ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से जान डाल दी थी। इस फिल्म में सौरभ के साथ ही जे. डी. चक्रवर्ती, मनोज बाजपेयी और उर्मिला मातोंडकर मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म आप अमेजन प्राइम पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
पांडुरंग: नायक (2001)
एस शंकर द्वारा निर्देशित फिल्म 'नायक' एक बेहतरीन पॉलिटिकल ड्रामा है। इस फिल्म में सभी कलाकारों के साथ ही सौरभ शुक्ला ने भी कभी न भूलने वाली बेहतरीन एक्टिंग की है। सौरभ ने इस फिल्म में मुख्यमंत्री के गुंडे की भूमिका निभाई है। इस फिल्म में सौरभ के साथ ही अनिल कपूर, अमरीश पूरी, रानी मुखर्जी, परेश रावल, पूजा बत्रा और जॉनी लीवर मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
जस्टिस त्रिपाठी: जॉली LLB (2013)
सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित कॉमेडी फिल्म 'जॉली LLB' एक बेहतरीन कोर्टरूम ड्रामा है। इस फिल्म में सभी कलाकारों ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया था। सौरभ शुक्ला ने इस फिल्म में जस्टिस त्रिपाठी का मजेदार किरदार निभाया है। इस फिल्म में सौरभ के साथ ही अरशद वारसी, बोमन ईरानी, अमृता राव, संजय मिश्रा और मोहन कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
तपस्वी महाराज: PK (2014)
राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'PK' अंधविश्वास पर आधारित बेहतरीन फिल्म है। इस फिल्म में भी हर कलाकार ने अपना बेहतरीन अभिनय किया है। अगर सौरभ शुक्ला की बात करें, तो उन्होंने इस फिल्म में ढोंगी बाबा तपस्वी महाराज का दमदार किरदार निभाया है। इस फिल्म में सौरभ शुक्ला के साथ ही आमिर खान, अनुष्का शर्मा, बोमन ईरानी और सुशांत सिंह राजपूत मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म आप नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
शुक्ला जी: छलांग (2020)
हंसल मेहता द्वारा निर्देशित स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'छलांग' खेल और कोच के ऊपर बनी एक बेहतरीन फिल्म है। इस फिल्म में भी सभी कलाकारों ने बहुत ही अच्छा काम किया है। सौरभ शुक्ला ने इस फिल्म में मोंटू के दोस्त शुक्ला जी का दमदार और मजेदार किरदार निभाया है। इस फिल्म में सौरभ के अलावा राजकुमार राव, नुसरत भरूचा, मोहम्मद जीसान अयूब और जतिन शरना मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म आप अमेजन प्राइम पर ऑनलाइन देख सकते हैं।