
सनी देओल की पांच सबसे बेहतरीन फिल्में, जरुर देखें
क्या है खबर?
अपने पिता धर्मेंद्र की तरह ही सनी देओल भी बॉलीवुड के ही-मैन ही हैं। सनी अपनी फिल्मों में बेहतरीन एक्शन और डायलॉग के लिए मशहूर हैं।
उनका 'ढाई किलो का हाथ' वाला डायलॉग काफी मशहूर है और उनकी पहचान बन चुका है।
सनी की कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तो कमाल किया ही, लोगों के दिलों में भी जगह बनाई है।
आज हम आपको सनी देओल की ऐसी ही पांच बेहतरीन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं।
#1
घायल (1990)
राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित फिल्म 'घायल' बदले के ऊपर आधारित है।
फिल्म में अजय और बलवंत राय के बीच दुश्मनी है। अजय को फंसाने के लिए बलवंत उसके भाई की हत्या करवा देता है और उसे फंसा देता है। इसके बाद अजय बलवंत राय और उसके कुत्तों से बदला लेता है।
इस फिल्म में सनी देओल, अमरीश पूरी, मीनाक्षी सेशाद्री, ओम पूरी, मौसमी चटर्जी और राज बब्बर मुख्य भूमिकाओं में हैं।
यह फिल्म आप नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
#2
दामिनी (1993)
राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित ड्रामा फिल्म 'दामिनी' कोर्ट की कार्यवाई के ऊपर आधारित है।
फिल्म में दामिनी अपने जेठ द्वारा घर की नौकरानी की बलात्कार की गवाह है। वह नौकरानी को न्याय दिलाना चाहती है, लेकिन उसे कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इस फिल्म में सनी देओल, मीनाक्षी सेशाद्री, ऋषि कपूर, अमरीश पूरी और कुलभूषण खरबंदा मुख्य भूमिकाओं में हैं।
यह फिल्म आप अमेजन प्राइम पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
#3
घातक (1996)
राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित फिल्म 'घातक' गुंडागर्दी के ऊपर आधारित है।
फिल्म में काशी बनारस से मुंबई भाई के पास पिता के इलाज के लिए जाता है। वहां उसे पता चलता है कि इलाके के लोग कत्या नाम के एक गुंडे से परेशान हैं। यह देखकर काशी कत्या के खिलाफ आवाज उठाता है।
इस फिल्म में सनी देओल, मीनाक्षी सेशाद्री, डैनी डेंजोंगप्पा और अमरीश पूरी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
यह फिल्म आप ZEE5 पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
#4
बॉर्डर (1997)
जेपी दत्ता द्वारा निर्देशित फिल्म 'बॉर्डर' भारत-पाकिस्तान युद्ध के ऊपर आधारित है।
फिल्म में भरतीय सेना के 120 जवान पाकिस्तान की एक बड़ी टुकड़ी का सामना अकेले करते हैं। युद्ध रात में होता है, इसलिए भारतीय सेना की मदद वायुसेना नहीं कर पाती है।
इस फिल्म में सनी देओल, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, जैकी श्रॉफ, पूजा भट्ट, तबू, सुदेश बेरी, कुलभूषण खरबंदा और पुनीत इस्सर मुख्य भूमिकाओं में हैं।
यह फिल्म आप नेटफ्लिक्स और ZEE5 पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
#5
गदर: एक प्रेम कथा (2001)
अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' भारत-पाकिस्तान बंटवारे और प्रेम के ऊपर आधारित है।
फिल्म में भारत-पाकिस्तान बंटवारे के दौरान ट्रक ड्राइवर तारा सिंह को सकीना से प्यार हो जाता है और दोनों शादी कर लेते हैं। बाद में सकीना पाकिस्तान जाकर फंस जाती है, जिसे वापस लाने के लिए तारा पाकिस्तान जाता है।
इस फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल और अमरीश पूरी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
यह फिल्म आप ZEE5 पर ऑनलाइन देख सकते हैं।