'आश्रम' के 'बाबा निराला' बॉबी देओल की पांच बेहतरीन फिल्में
MX प्लेयर की वेब सीरीज 'आश्रम' लोगों को खूब पसंद आ रही है। यह पहली बार है जब बॉबी देओल नकारात्मक किरदार निभा रहे हैं। 'आश्रम' में बॉबी, बाबा निराला की भूमिका निभा रहे हैं और उनकी एक्टिंग हर किसी को पसंद आ रही है। बॉबी ने अपने फिल्मी करियर में कई बेहतरीन फिल्में की हैं, जिनमें उनकी एक्टिंग देखने लायक है। ऐसे में आज हम आपको बॉबी की पांच बेहतरीन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं।
गुप्त: द हिडन ट्रूथ (1997)
राजीव राय द्वारा निर्देशित थ्रिलर ड्रामा फिल्म 'गुप्त' प्यार और हत्या के ऊपर आधारित है। फिल्म में शाहिल को उसके सौतेले पिता की हत्या के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया जाता है। बाद में अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए वह जेल से फरार हो जाता है। इस फिल्म में बॉबी देओल, काजोल, परेश रावल, प्रेम चोपड़ा, राज बब्बर और रजा मुराद मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म आप ZEE5 पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
सोल्जर (1998)
अब्बास-मस्तान द्वारा निर्देशित एक्शन फिल्म 'सोल्जर' धोखे और बदले के ऊपर आधारित है। फिल्म में पिता के दोस्तों द्वारा उनको धोखा देकर मार दिए जाने के बाद विक्की पिता की मौत का बदला लेता है। वह चुन-चुनकर दुश्मनों की पहचान करता है और उन्हें अपने अंदाज में सजा देता है। इस फिल्म में बॉबी देओल, प्रीति जिंटा, सुरेश ओबेरॉय, राखी गुलजार, दिलीप ताहिल और जॉनी लीवर मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म आप नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
अजनबी (2001)
अब्बास-मस्तान द्वारा निर्देशित थ्रिलर ड्रामा फिल्म 'अजनबी' साजिश और खुद को बेगुनाह साबित करने के ऊपर आधारित है। फिल्म में राज और प्रिया अपने पड़ोसी विक्की और सोनिया से दोस्ती करते हैं। एक दिन राज खुद को विक्की के घर में पाता है और देखता है कि सोनिया मरी पड़ी है। इस फिल्म में अक्षय कुमार, बॉबी देओल, करीना कपूर और बिपासा बसु मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ऑनलाइन। देख सकते हैं।
हमराज (2002)
अब्बास-मस्तान द्वारा निर्देशित थ्रिलर ड्रामा फिल्म 'हमराज' प्यार और धोखे के ऊपर आधारित है। फिल्म में करण अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया के साथ मिलकर मशहूर बिजनेसमैन राज को धोखा देकर उसकी जायदाद को हड़पने की योजना बनाता है, लेकिन प्रिया को राज से प्यार हो जाता है और उसकी योजना बिगड़ जाती है। इस फिल्म में बॉबी देओल, अमीषा पटेल, अक्षय खन्ना और जॉनी लीवर मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म आप अमेजन प्राइम पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
अपने (2007)
अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित स्पोर्ट ड्रामा फिल्म 'अपने' परिवार और खेल के ऊपर आधारित है। फिल्म में पूर्व मुक्केबाज बलदेव अपने छोटे बेटे करण को भी मुक्केबाज बनाता है, लेकिन जब करण रिंग में घायल हो जाता है; तब बड़ा बेटा अंगद उनकी इच्छा को पूरी करने की कोशिश करता है। इस फिल्म में धर्मेंद्र, सनी देओल, बॉबी देओल, शिल्पा शेट्टी, कैटरीना कैफ और किरण खेर मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म आप अमेजन प्राइम पर ऑनलाइन देख सकते हैं।