ये हैं बॉलीवुड की सबसे ज्यादा प्रेरणादायक फिल्में, एक बार जरूर देखें
बॉलीवुड में कुछ एक्शन, कॉमेडी फिल्में बनती हैं तो कुछ रोमांटिक फिल्में बनती हैं। वहीं, कुछ फिल्में सामाजिक स्थिति के ऊपर बनाई जाती हैं। इन मुद्दों पर बनी कुछ फिल्में लोगों को प्रेरणा भी देती हैं। कई बार तो कुछ फिल्में लोगों को इतना प्रभावित करती हैं कि उनका जीवन ही बदल जाता है। ऐसे में आज हम आपको बॉलीवुड की पांच सबसे प्रेरणादायक फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हर किसी को देखनी चाहिए।
लक्ष्य (2004)
फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित फिल्म 'लक्ष्य' भारत-पाकिस्तान के बीच हुए करगिल युद्ध के ऊपर आधारित है। फिल्म में एक ऐसे युवक की कहानी है, जिसके जीवन का कोई लक्ष्य ही नहीं होता है, लेकिन जब वो सेना में भर्ती हो जाता है तो उसका जीवन के प्रति नजरिया बदल जाता है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन, अमिताभ बच्चन, प्रीति जिंटा और ओम पूरी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म आप नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
चक दे इंडिया (2007)
शिमित अमीन द्वारा निर्देशित फिल्म 'चक दे इंडिया' महिला हॉकी के ऊपर आधारित है। फिल्म में भारतीय महिला हॉकी टीम और उसके कोच कबीर खान के बारे में दिखाया गया है। जिस तरह से कबीर टीम को मजबूत बनाकर वर्ल्ड कप जीताते हैं, ये देखना काफी प्रेरणादायक है। इस फिल्म में शाहरुख खान, विद्या मालवाड़े, सागरिका घटगे और शिल्पा शुक्ला मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म आप अमेजन प्राइम पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
वेक अप सिड (2009)
अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म 'वेक अप सिड' कॉलेज स्टूडेंट और युवा मन के ऊपर आधारित है। फिल्म में गैरजिम्मेदार सिद्धार्थ की कहानी है, जिसके जीवन में आइशा आती है। आइशा, सिद्धार्थ को जिम्मेदारी एवं जीवन का महत्व समझाती है और उसका जीवन बदल जाता है। इस फिल्म में रणबीर कपूर, कोंकणा सेन शर्मा, राहुल खन्ना और अनुपम खेर मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म आप नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
इंग्लिश विंग्लिश (2012)
गौरी शिंदे द्वारा निर्देशित फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' अंग्रेजी न जानने वाली एक शहरी महिला के ऊपर आधारित है। फिल्म में गृहणी शशि की कहानी है, जो अंग्रेजी नहीं बोल पाती है। इस वजह से उसके बच्चे एवं पति उसका मजाक उड़ाते हैं। इसके बाद वो अंग्रेजी सीखने की कोशिश करती है और कामयाब हो जाती है। इस फिल्म में श्रीदेवी, आदिल हुसैन और प्रिया आनंद मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म आप नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
मांझी: द माउंटेन मैन (2015)
केतन मेहता द्वारा निर्देशित फिल्म 'मांझी: द माउंटेन मैन' दशरथ मांझी की बायोग्राफी है। फिल्म में जिस तरह से पत्नी की मौत के बाद मांझी एक पहाड़ को तोड़कर सड़क बनाते हैं, ये सबको प्रेरित करता है। फिल्म देखकर यह अहसास होता है कि आपके हौसलों के आगे कुछ भी नामुमकिन नहीं है। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राधिका आप्टे और पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म आप नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन देख सकते हैं।