देखना न भूलें साल 2020 में आई बॉलीवुड की ये पांच बेहतरीन फिल्में
बॉलीवुड में हर साल सैकड़ों फिल्में बनती और रिलीज होती हैं। अगर साल 2020 की बात करें, तो यह साल पूरी दुनिया के साथ-साथ बॉलीवुड के लिए भी काफी निराशाजनक रहा। इस साल की शुरुआत में कुछ फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं, लेकिन लॉकडाउन लगने के बाद से ज्यादातर फिल्में OTT प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज हुईं। ऐसे में आज हम आपको 2020 में रिलीज हुई पांच बेहतरीन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे है, जिन्हें आप जरुर देखें।
शुभ मंगल ज्यादा सावधान
हितेश केवल्या और रोहित शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' समलैंगिकता के ऊपर आधारित है। फिल्म में कर्तिक और अमन एक गे कपल हैं। इसलिए दोनों को अमन के परिवारवालों के गुस्से का सामना करना पड़ता है। हालांकि, अंत में सब दोनों की शादी के लिए मान जाते हैं। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, जीतेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, गजराज राव और मानवी गगरू मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म आप अमेजन प्राइम पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
दिल बेचारा
मुकेश छाबड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म 'दिल बेचारा' दो कैंसर पीड़ित प्रेमियों के ऊपर आधारित है। फिल्म में मैनी और कीजी दोनों अलग-अलग तरह के कैंसर से पीड़ित हैं। दोनों अपने जीवन से लड़ रहे हैं और आखिरी समय में अपने सपनों को पूरा करने की कोशिश करते हैं। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत, संजना सांघी, स्वास्तिका मुखर्जी, साहिल वैद पांडे और सास्वत मुखर्जी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
रात अकेली है
हनी त्रेहान द्वारा निर्देशित फिल्म 'रात अकेली है' हत्या और जांच के ऊपर आधारित है। फिल्म में शादी की रात मालिक की हत्या हो जाती है। इसके बाद पुलिस आती है और हत्या की जांच करती है। जांच के दौरान कई रहस्यों से पर्दा उठता है, जो सबको हैरान कर देता है। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राधिका आप्टे, श्वेता त्रिपाठी, शिवानी रघुवंशी और निशांत दहिया मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म आप नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
बुलबुल
अन्विता दत्त गुप्तन द्वारा निर्देशित फिल्म 'बुलबुल' महिलाओं की स्थिति के ऊपर आधारित है। फिल्म में बचपन में बुलबुल की शादी एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति से हो जाती है। कुछ साल बाद बुलबुल के ससुराल में रहस्यमयी स्थिति में लोगों की मौत होने लगती है, जिसका पता अंत में चलता है। इस फिल्म में तृप्ति डिमरी, पाओली दाम, अविनाश तिवारी, राहुल बोस और परमब्रता चटर्जी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म आप नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
लूडो
अनुराग बासु द्वारा निर्देशित फिल्म 'लूडो' अलग-अलग लोगों के जीवन पर आधारित है। फिल्म में कुछ लोग अपने जीवन में किसी न किसी परेशानी का सामना कर रहे हैं। एक समय ऐसा आता है, जब सब आपस में टकराते हैं और एक-दूसरे के जीवन को प्रभावित करते हैं। इस फिल्म में राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, आदित्य रॉय कपूर, अभिषेक बच्चन, फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म आप नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन देख सकते हैं।