कॉलेज लाइफ के ऊपर बनी हैं बॉलीवुड की ये बेहतरीन फिल्में, जरुर देखें
बॉलीवुड में सामाजिक, राजनीतिक, कॉलेज से लेकर प्यार तक हर मुद्दे पर फिल्में बनाई जाती हैं। कॉलेज लाइफ के ऊपर बनी फिल्मों में छात्र राजनीति, प्यार, कॉमेडी और एक्शन सब कुछ देखने को मिलता है। बॉलीवुड में छात्रों और कॉलेज लाइफ के ऊपर कुछ बेहतरीन फिल्में बनी हैं, जिसे सभी उम्र वर्ग के लोगों ने खूब पसंद किया। आज हम आपको कॉलेज लाइफ के ऊपर बनी बॉलीवुड की पांच बेहतरीन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं।
जो जीता वही सिकंदर (1992)
मंसूर खान के निर्देशन में बनी फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' कॉलेज लाइफ के ऊपर बनी सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है। फिल्म में दो कॉलेज के लड़कों की दुश्मनी के बारे में दिखाया गया है। दोनों कॉलेज के लड़के हमेशा एक-दूसरे को हराने की कोशिश में लगे रहते हैं। इस फिल्म में आमिर खान, आएशा जुल्का, पूजा वेदी, मामिक सिंह, दीपक तिजोरी और कुलभूषण खरबंदा मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म आप ZEE5 पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
युवा (2004)
मणि रत्नम द्वारा निर्देशित फिल्म 'युवा' कॉलेज और छात्र राजनीति के ऊपर आधारित है। फिल्म में माइकल, अर्जुन और उनके दुश्मन लल्लान सिंह की कहानी को दिखाया गया है। जब एक राजनेता माइकल को खरीदने में नाकाम हो जाता है, तो उसे मारने का काम लल्लान को देता है। इस फिल्म में अजय देवगन, विवेक ओबरॉय, अभिषेक बच्चन, करीना कपूर, सोनू सूद और ओम पुरी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म आप नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
रंग दे बसंती (2006)
राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित फिल्म 'रंग दे बसंती' छात्र और कॉलेज लाइफ के ऊपर बनी अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म है। फिल्म में कॉलेज लाइफ, दोस्ती, प्यार और देशभक्ति के बारे में दिखाया गया है। फिल्म में देश की राजनीतिक स्थिति और भ्रष्टाचार के बारे में भी दिखाया गया है। इस फिल्म में आमिर खान, सिद्धार्थ, कुणाल कपूर, शरमन जोशी और सोहा अली खान मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म आप नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
फुकरे (2013)
मृगदीप सिंह लांबा द्वारा निर्देशित फिल्म 'फुकरे' कॉलेज दोस्तों के ऊपर आधारित है। फिल्म में हनी, चूचा, लाली और जफर जल्दी पैसे कमाने के चक्कर में भोली नाम की गुंडी के चंगुल में फंस जाते हैं। चारों निकलने के लिए एक खेल खेलते हैं और कामयाब हो जाते हैं। इस फिल्म में ऋचा चड्ढा, अली फजल, पुलकित सम्राट और पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म आप नेटफ्लिक्स और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
छिछोरे (2019)
नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित फिल्म 'छिछोरे' कॉलेज लाइफ और दोस्ती के ऊपर बनी सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है। एक हादसे की वजह से अनिरुद्ध कॉलेज के दिन की यादों में खो जाता है। कॉलेज की पढ़ाई के दौरान अनिरुद्ध और उसके दोस्तों को लूजर के नाम से जाना जाता है। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत, ताहिर भसिन, प्रतीक बब्बर और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ऑनलाइन देख सकते हैं।