पति-पत्नी के रिश्ते पर बनी बॉलीवुड की पांच बेहतरीन फिल्में
पति-पत्नी का रिश्ता बहुत ही पवित्र और प्रेम से भरपूर होता है। लेकिन कई बार यह रिश्ता गलतफहमी और विश्वास की कमी से कमजोर हो जाता है। झड़गे बढ़ते हैं और बात तलाक तक पहुंच जाती है। अन्य मुद्दों के साथ ही बॉलीवुड में पति-पत्नी के इस खूबसूरत और नाजुक रिश्ते को लेकर भी कई फिल्में बनाई गई हैं। आज हम आपको पति-पत्नी के रिश्ते पर बनी बॉलीवुड की पांच बेहतरीन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं।
अर्थ (1982)
महेश भट्ट द्वारा निर्देशित इस फैमिली ड्रामा फिल्म में शबाना आजमी, कुलभूषण खरबंदा, स्मिता पाटिल और राजकिरण मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म में इंदर (कुलभूषण खरबंदा) एक फिल्म निर्देशक है, जो अपनी पत्नी पूजा (शबाना आजमी) को धोखा देकर कविता (स्मिता पाटिल) के साथ रिश्ता रखता है। बाद में कविता भी इंदर को छोड़ देती है। फिल्म यह दिखाती है कि धोखा देकर बनाया गया रिश्ता भी अक्सर धोखे का शिकार हो जाता है।
चलते-चलते (2003)
अजीज मिर्जा द्वारा निर्देशित इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में शाहरुख खान और रानी मुखर्जी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म की कहानी में कुछ नयापन नहीं है, लेकिन फिर भी यह बॉक्स ऑफिस पर सफल रही। फिल्म प्रेमी-प्रेमिका के पति-पत्नी बनने से लेकर उनके बीच गलतफहमी से उपजे विवाद की कहानी बताती है। विवाद इस हद तक बढ़ जाता है कि दोनों अलग हो जाते हैं, लेकिन अंत में प्यार की जीत होती है और सब ठीक हो जाता है।
मैं, मेरी पत्नी और वो (2005)
चंदन अरोड़ा द्वारा निर्देशित इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में राजपाल यादव, के. के. मेनन और ऋतुपर्णा सेनगुप्ता मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म में शादी से पहले रंग-रूप और कद-काठी को लेकर जो भ्रम समाज में फैला हुआ है, उसके बारे में दिखाया गया है। हालांकि, इन सब बातों का रिश्ते पर कोई असर नहीं पड़ता है, फिर भी लोग इन बातों को महत्व देते हैं। फिल्म मिडिल क्लास भारतीय लोगों की मानसिकता को बहुत खूबसूरती से पर्दे पर दिखाती है।
दम लगा के हईशा (2015)
शरत कटारिया द्वारा निर्देशित इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर और संजय मिश्रा मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म एक ऐसे युवक के ऊपर आधारित है, जो खूबसूरत पत्नी की ख्वाहिश रखता है। लेकिन उसकी शादी एक मोटी लड़की से हो जाती है। इस वजह से उसका पत्नी के साथ तालमेल नहीं बैठ पाता है। बाद में युवक को अहसास होता है कि प्यार, शारीरिक बनावट से नहीं बल्कि दिल से होता है।
तनु वेड्स मनु रिटर्न्स (2015)
आनंद एल. राय द्वारा निर्देशित इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में आर. माधवन, कंगना रनौत, जिम्मी शेरगिल और दीपक डोबरियाल मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म शादी के चार साल बाद के तनु और मनु के रिश्ते के ऊपर आधारित है। दोनों के बीच बनती नहीं है और हर बात पर झगड़ा होता है, इसलिए दोनों तलाक ले लेते हैं। इसके बाद मनु, तनु की हमशक्ल कुसुम के प्यार में पड़ जाता है और उससे शादी की तैयारी में लग जाता है।