इन पांच अमेरिकी अभिनेत्रियों ने बॉलीवुड में किया है काम
क्या है खबर?
बॉलीवुड दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्रीज में से एक है। यहां हर साल सबसे ज्यादा फिल्में बनती हैं। इस वजह से यहां काम की कोई कमी नहीं है।
बॉलीवुड में करियर बनाने का प्रयास न केवल भारतीय बल्कि विदेशी भी करते हैं।
बॉलीवुड की लोकप्रियता देखकर कई विदेशी अभिनेत्रियों ने भी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है।
आज हम आपको पांच ऐसी ही अमेरिकी अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बॉलीवुड में काम कर चुकी हैं।
#1
नर्गिस फाखरी
अमेरिका की मशहूर फैशन मॉडल नर्गिस फाखरी ने 'रॉकस्टार' फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा।
पहली ही फिल्म में दमदार एक्टिंग के बाद उन्हें कई फिल्मों के ऑफर आने लगे और नर्गिस बॉलीवुड अभिनेत्री बन गईं।
नर्गिस के पास खूबसूरती के साथ-साथ बेहतरीन एक्टिंग की भी कला है और यही वजह है कि उन्हें लगातार फिल्में मिलती रहती हैं।
नर्गिस 'मैं तेरा हीरो', 'मद्रास कैफे', 'अजहर', 'फटा पोस्टर निकला हीरो' जैसी मशहूर बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
#2
सारा थॉम्पसन
अमेरिका की मशहूर अभिनेत्री सारा थॉम्पसन कई बेहतरीन हॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
सारा भी उन्ही अभिनेत्रियों में से एक हैं, जो बॉलीवुड की चमक से बच नहीं पाईं और यहां काम करने चली आईं।
बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो सारा ने 2010 में प्रकाश झा की फिल्म 'राजनीति' में काम किया था।
हालांकि, उसके बाद सारा किसी अन्य बॉलीवुड फिल्म में दिखी नहीं। उम्मीद है आने वाले समय में सारा दोबारा बॉलीवुड फिल्मों में काम करें।
#3
अली लर्टेर
एलिसन एलिजाबेथ लर्टेर अपने स्टेज वाले नाम अली लर्टेर से ज्यादा जानी जाती हैं। अली मशहूर अमेरिकी मॉडल एवं अभिनेत्री हैं।
अली हॉलीवुड की मशहूर 'रेसिडेंट ईविल' फिल्म सीरीज सहित कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
अली को भी बॉलीवुड की चमक खींच लाई और उन्होंने 2007 में सलमान के साथ पहली बार बॉलीवुड फिल्म 'मैरिगोल्ड' में काम किया।
हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई और अली का बॉलीवुड करियर भी उसी के साथ थम गया।
#4
लॉरेन गॉट्लीब
अमेरिका की मशहूर डांसर और अभिनेत्री लॉरेन गॉट्लीब को भारत में किसी पहचान की जरुरत नहीं है।
लॉरेन डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' में भाग लेकर भारत के हर घर में अपनी पहचान बना चुकी हैं।
कई अमेरिकी और भारतीय डांस रियलिटी शो में भाग लेने के बाद लॉरेन ने फिल्मों में काम करना शुरू किया।
लॉरेन ने कई हॉलीवुड फिल्मों के साथ 'ABCD', 'ABCD 2', 'वेलकम टू करांची' और 'घूमकेतु' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है।
#5
लिंडा आर्सेनिओ
अमेरिका के टेक्सस की रहने वाली मशहूर अमेरिकी मॉडल और अभिनेत्री लिंडा आर्सेनिओ को भारत से काफी प्यार है।
शायद यही वजह है कि उन्होंने कई भारतीय भाषाओं की फिल्मों में काम किया है।
लिंडा ने 2006 में फिल्म 'काबुल एक्सप्रेस' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। उसके बाद उन्होंने 'मुंबई साल्सा', 'आलू चाट', 'डैम 999' और 'हेल्प' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया।
इसके अलावा लिंडा ने कई तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है।