
इन मशहूर अभिनेत्रियों ने अक्षय कुमार के साथ किया था बॉलीवुड फिल्मों में डेब्यू
क्या है खबर?
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार बड़ा नाम हैं और आजकल उनके सितारे बुलंदियों पर भी हैं।
अक्षय जो भी फिल्म करते हैं, वो हिट हो जाती है। यही वजह है कि उनके साथ काम करने वाली अभिनेत्रियों की लाइन लगी रहती है।
अक्षय शुरुआत से ही हिट रहे हैं और उनके साथ काम करने वाली कई अभिनेत्रियां भी आज हिट हैं।
ऐसे में आज हम आपको पांच अभिनेत्रियों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने अक्षय के अपोजिट बॉलीवुड में डेब्यू किया।
#1
बिपासा बसु: अजनबी (2001)
बॉलीवुड अभिनेत्री बिपासा बसु ने अपने करियर की शुरुआत मॉडल के तौर पर की थी। मॉडलिंग करते समय ही उन्हें फिल्मों के ऑफर आने लगे थे।
इसके बाद 2001 में बिपासा ने अब्बास-मस्तान द्वारा निर्देशित फिल्म 'अजनबी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया।
इस फिल्म में अक्षय कुमार, बिपासा बसु, करीना कपूर और बॉबी देओल मुख्य भूमिकाओं में हैं।
बिपासा की पहली ही फिल्म हिट हो गई और उसी से बिपासा के पांव बॉलीवुड में जम गए।
#2
लारा दत्ता: अंदाज (2003)
साल 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद से ही लारा दत्ता को फिल्मों के ऑफर आने लगे थे।
लेकिन उन्होंने सही समय का इंतजार किया और 2003 में राज कंवर की फिल्म 'अंदाज' से बॉलीवुड में डेब्यू किया।
इस फिल्म में अक्षय कुमार, लारा दत्ता और प्रियंका चोपड़ा मुख्य भूमिकाओं में हैं।
लारा की पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई और साथ ही उनका करियर भी चल पड़ा। इस फिल्म ने उन्हें काफी प्रसिद्धि दिलाई।
#3
दिव्या खोसला: अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों (2004)
दिव्या खोसला को आप ज्यादा फिल्मों में नहीं देखते होंगे, लेकिन आज भी वो फिल्मों से जुड़ी रहती हैं।
दरअसल, टी-सीरीज के मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार से शादी करने के बाद दिव्या निर्माण और निर्देशन का काम देखने लगी हैं।
फिल्मों की बात करें तो दिव्या ने 2004 में अनिल शर्मा की फिल्म 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
इस फिल्म में अक्षय कुमार, दिव्या खोसला, बॉबी देओल और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिकाओं में हैं।
#4
तृषा कृष्णन: खट्टा मीठा (2010)
साउथ फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री तृषा कृष्णन ने जब बॉलीवुड में डेब्यू करने की योजना बनाई, तो उन्होंने उसके लिए अक्षय कुमार को चुना।
बता दें कि तृषा ने 2010 में प्रियदर्शन की फिल्म 'खट्टा मीठा' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
यह कॉमेडी फिल्म थी, जो दर्शकों पर अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाई और तृषा का बॉलीवुड करियर भी थम गया।
इस फिल्म में अक्षय कुमार, तृषा कृष्णन, उर्वशी शर्मा और राजपाल यादव मुख्य भूमिकाओं में हैं।
#5
मौनी रॉय
टीवी जगत की मशहूर नागिन यानी मौनी रॉय ने बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए लंबा इंतजार किया और अक्षय कुमार के साथ ही डेब्यू किया।
मौनी ने 2018 में रीमा कागती की फिल्म 'गोल्ड' से बॉलीवुड में डेब्यू किया और देखते ही देखते हिट हो गईं।
इस फिल्म में अक्षय कुमार, मौनी रॉय, सनी कौशल, अमित साध, कुणाल कपूर और विनीत सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं।
इस एक फिल्म ने ही मौनी का करियर बॉलीवुड में सेट कर दिया।