
शूटिंग के दौरान प्यार में पड़े ये निर्माता-निर्देशक और बॉलीवुड अभिनेत्रियां, फिर की शादी
क्या है खबर?
प्यार कब, कैसे और किससे हो जाए, कुछ कह नहीं सकते। अक्सर फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्रियां साथ काम करने वाले अभिनेता के प्यार में पड़ जाती हैं।
कई बार अभिनेत्रियां फिल्म के निर्माता या निर्देशक से प्यार कर बैठती हैं और बाद में शादी कर लेती हैं।
आज हम आपको बॉलीवुड की ऐसी ही पांच अभिनेत्रियों के बारे में बताएंगे, जो शूटिंग के दौरान निर्माता-निर्देशक से प्यार कर बैठीं और बाद में उन्होंने शादी कर ली।
आइए जानें।
#1
दीप्ति नवल और प्रकाश झा
बॉलीवुड अभिनेत्री दीप्ति नवल और निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा की प्रेम कहानी काफी मशहूर हुई थी।
दीप्ति जब 1984 में 'हिप हिप हुर्रे' फिल्म की शूटिंग कर रहीं थी, तब वो पहली बार प्रकाश से मिली थीं।
निर्देशक के तौर पर प्रकाश की ये पहली फिल्म थी। उसी दौरान दोनों में प्यार हो गया और सेट पर ही दोनों ने शादी कर ली।
हालांकि दोनों की शादी लंबे समय तक चल नहीं पाई और बाद में दोनों अलग हो गए।
#2
श्रीदेवी और बोनी कपूर
दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी बॉलीवुड की लेडी सुपरस्टार रह चुकी हैं।
श्रीदेवी को पहली बार बोनी कपूर ने एक तमिल फिल्म में देखा था। उसी समय बोनी का दिल श्रीदेवी पर आ गया।
बाद में 'मिस्टर इंडिया' की शूटिंग के दौरान दोनों में प्यार हो गया और दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया।
हालांकि, बोनी पहले से ही शादीशुदा थे, लेकिन उन्होंने 1996 में अपने परिवार को छोड़ दिया और श्रीदेवी से शादी कर ली।
#3
सोनाली बेंद्रे और गोल्डी बहल
बॉलीवुड फिल्म 'नाराज' की शूटिंग के दौरान सोनाली बेंद्रे और गोल्डी बहल एक दूसरे से मिले थे।
सोनाली को देखते ही गोल्डी उनके प्यार में पड़ गए, लेकिन सोनाली ने उन्हें काफी दिनों तक लटकाए रखा।
कुछ दिनों बाद दोनों ने डेटिंग शुरू कर दी और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। इसके बाद दोनों ने 2002 में शादी कर ली।
आज दोनों की शादीशुदा जिंदगी खुशहाल है और दोनों का रणवीर नाम का एक बेटा भी है।
#4
रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा
रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा की प्रेम कहानी काफी मशहूर है।
जानकारी के अनुसार, आदित्य ने रानी को 'राजा की आएगी बारात' फिल्म में देखा था, तभी उनका दिल रानी पर आ गया था।
बाद में दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया और धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो गया।
हालांकि, आदित्य पहले से ही शादीशुदा थे; इसलिए शादी में दिक्कत थी, लेकिन 2014 में आदित्य ने अपनी पहली पत्नी से तलाक लेकर रानी से शादी कर लिया।
#5
कल्कि कोचलिन और अनुराग कश्यप
अनुराग कश्यप और कल्कि कोचलिन पहली बार 'देव डी' फिल्म की शूटिंग के दौरान मिले थे।
हालांकि, अनुराग पहले से ही शादीशुदा थे, लेकिन फिर भी दोनों प्यार कर बैठे।
इसके बाद अनुराग ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया और कल्कि के साथ लिव-इन रिलेशन में रहने लगे।
कुछ दिन लिव-इन में रहने के बाद दोनों ने 2011 में शादी कर ली, लेकिन दोनों की शादी ज्यादा दिनों तक चल नहीं पाई और दोनों अलग हो गए।