इन पांच अभिनेताओं ने बॉलीवुड फिल्मों में निभाए हैं ट्रिपल रोल
क्या है खबर?
बॉलीवुड में हर साल तरह-तरह की फिल्में बनती हैं, जो दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित करती हैं। फिल्मों में अभिनेता अलग-अलग रोल निभाते हैं। कई बार तो वो डबल रोल भी निभाते हैं।
वहीं, बॉलीवुड के कई अभिनेताओं ने एक ही फिल्म में ट्रिपल रोल निभाकर अपने अभिनय का लोहा मनवाया है।
आज हम आपको बॉलीवुड के पांच ऐसे ही अभिनेताओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने फिल्मों में डबल नहीं बल्कि ट्रिपल रोल निभाए हैं।
#1
अमिताभ बच्चन: महान (1983)
एस. रामनाथन द्वारा निर्देशित इस एक्शन ड्रामा फिल्म में अमिताभ बच्चन, परवीन बॉबी, जीनत अमान, वहीदा रहमान, अमजद खान और अशोक कुमार मुख्य भूमिकाओं में हैं।
फिल्म की कहानी एक ऐसे वकील के ऊपर आधारित है, जो हत्या के झूठे केस में फंसने के बाद फरार हो जाता है।
इस फिल्म में अमिताभ ने पिता और जुड़वा बेटों का ट्रिपल रोल निभाया है।
फिल्म में अमिताभ ने अपने सभी रोल के साथ न्याय किया है।
#2
रजनीकांत: जॉन जानी जनार्दन (1984)
ततीनेनि रामा राव द्वारा निर्देशित इस एक्शन ड्रामा फिल्म में रजनीकांत, रति अग्निहोत्री, कादर खान और उत्पल दत्त मुख्य भूमिकाओं में हैं।
फिल्म की कहानी इंस्पेक्टर जॉन के मरने के बाद उसके दो जुड़वा बेटों के ऊपर आधारित है।
इस फिल्म में रजनीकांत ने इंस्पेक्टर जॉन और उसके जुड़वा बेटों जानी और जनार्दन का ट्रिपल रोल निभाया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह फिल्म 1982 की सुपरहिट तमिल फिल्म 'मूनरु मुगम' का हिंदी रीमेक है।
#3
मिथुन चक्रवर्ती: रंगबाज (1996)
कांति शाह द्वारा निर्देशित इस एक्शन ड्रामा फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, शिल्पा शिरोडकर, परेश रावल, कादर खान और किरण कुमार मुख्य भूमिकाओं में हैं।
कुछ फिल्म क्रिटिक ने 'रंगबाज' को 'त्रिदेव' की पैरोडी वर्जन भी बताया था। फिल्म की कहानी 'त्रिदेव' से काफी मिलती-जुलती है।
इस फिल्म में मिथुन ने इंस्पेक्टर कुंदन, हमेशा खुश रहने वाले किशन और गांव में रहकर लोगों की मदद करने वाले बनारसी का ट्रिपल रोल निभाया है।
#4
शाहरुख खान: इंग्लिश बाबु देसी मेम (1996)
प्रवीण निस्चल द्वारा निर्देशित इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म में शाहरुख खान और सोनाली बेंद्रे मुख्य भूमिकाओं में हैं।
फिल्म दो भाईयों के ऊपर आधारित है, जिसमें से एक पैसे के पीछे भागता है और दूसरा अच्छे जीवन के लिए लंदन से भारत आ जाता है। भारत आकर वह शादी करता है और बच्चे के जन्म के बाद मर जाता है।
इसमें शाहरुख ने पिता गोपाल मयूर और उसके दोनों जुड़वा बेटों विक्रम और हरी का ट्रिपल रोल निभाया है।
#5
सैफ अली खान: हमशकल्स (2014)
साजिद खान द्वारा निर्देशित इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म में सैफ अली खान, रितेश देशमुख, तमन्ना भाटिया, ईशा गुप्ता, चंकी पांडे और बिपाशा बसु मुख्य भूमिकाओं में हैं।
फिल्म की कहानी पागलखाने से भागे दो दोस्तों और उनके हमशक्लों के ऊपर आधारित है।
इससे ज्यादा फिल्म के बारे में बता पाना थोड़ा मुश्किल है, क्योंकि पूरी फिल्म खत्म हो जाती है और कुछ समझ में नहीं आता है।
इस फिल्म में सैफ और रितेश दोनों ने ट्रिपल रोल निभाए हैं।