
साल 2021 में ये पांच कलाकार कर सकते हैं बॉलीवुड में डेब्यू
क्या है खबर?
साल 2020 पूरी दुनिया के लिए परेशानियों भरा रहा। कोरोना महामारी ने लोगों और बिजनेस तक सभी पर अपना बुरा प्रभाव छोड़ा।
बॉलीवुड की बात करें तो पिछले साल बॉलीवुड में कम फिल्में बनी और कम कलाकारों ने डेब्यू भी किया।
साल 2021 से हर किसी को उम्मीद है कि इस साल देश और बॉलीवुड जगत में कुछ अच्छा होगा।
ऐसे में आज हम आपको पांच कलाकारों के बारे में बताएंगे, जो 2021 में बॉलीवुड में डेब्यू कर सकते हैं।
#1
विजय देवराकोंडा
साल 2017 में ब्लॉकबस्टर तेलुगू फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' में काम करने के बाद विजय देवराकोंडा रातों-रात सुपरस्टार बन गए। उसके बाद विजय ने कई बेहतरीन तेलुगू फिल्मों में काम किया।
खबरों के अनुसार, तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बनाने के बाद विजय इस साल बॉलीवुड में भी डेब्यू कर सकते हैं।
बता दें कि विजय, धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे और उनके साथ अनन्या पांडे होंगी।
आने वाली इस फिल्म के निर्देशक पूरी जगन्नाथ होंगे।
#2
रश्मिका मंदाना
तेलुगू, तमिल और कन्नड़ फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना को आज किसी पहचान की जरुरत नहीं है।
बता दें कि साउथ की कई बेहतरीन फिल्मों में काम करने के बाद रश्मिका इस साल बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं।
खबरों के अनुसार, रश्मिका, सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ बॉलीवुड की आने वाली फिल्म 'मिशन मंजु' में काम कर सकती हैं।
यह थ्रिलर फिल्म 1970 की एक सच्ची घटना पर आधारित होगी, जिसका निर्देशन शांतनु बागची करेंगे।
#3
अहान शेट्टी
बॉलीवुड के बेहतरीन एक्शन हीरो सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी भी इस साल बॉलीवुड में डेब्यू कर सकते हैं।
जानकारी के अनुसार, अहान; तारा सुतारिया के साथ आने वाली बॉलीवुड फिल्म 'तड़प' से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे।
बता दें कि इस फिल्म की घोषणा पिछले साल ही हुई थी। यह फिल्म 2017 में आई सुपरहिट तेलुगू फिल्म 'RX 100' की रीमेक होगी।
इस फिल्म का निर्देशन बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक मिलन लूथरिया करेंगे।
#4
मानुषी चिल्लर
साल 2017 में मिस वर्ल्ड का ताज जीतने वाली मानुषी चिल्लर रातों-रात खबरों में छा गई थीं।
अब खबरें हैं कि मानुषी अक्षय कुमार के साथ आने वाली फिल्म 'पृथ्वीराज' से बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं।
इस ऐतिहासिक फिल्म में अक्षय, पृथ्वीराज का किरदार निभाएंगे, जबकि मानुषी उनकी प्रेमिका संयोगिता का किरदार निभाएंगी।
यशराज बैनर के तले बन रही इस फिल्म का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी करेंगे। हालांकि, कोरोना की वजह से पहले फिल्म की शूटिंग टल गई थी।
#5
नमाशी चक्रवर्ती
बॉलीवुड के सुपरस्टार रह चुके मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी चक्रवर्ती भी इस साल बॉलीवुड में डेब्यू कर सकते हैं।
खबरों के अनुसार, नमाशी बॉलीवुड निर्देशक राजकुमार संतोषी की आने वाली रोमांटिक कॉमेडी फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने की तैयारी कर रहे हैं।
नमाशी ने फिल्म के बारे में बताया कि उनकी डेब्यू फिल्म युवाओं को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है।
इस फिल्म में नमाशी के साथ बॉलीवुड प्रोड्यूसर साजिद कुरैशी की बेटी आमरीन कुरैशी भी होंगी।