Page Loader
सीमा हैदर पर बन रही फिल्म 'कराची टू नोएडा' का पहला पोस्टर जारी 
'कराची टू नोएडा' का पहला पोस्टर जारी

सीमा हैदर पर बन रही फिल्म 'कराची टू नोएडा' का पहला पोस्टर जारी 

Aug 18, 2023
12:18 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान से भागकर भारत आई सीमा हैदर मौजूदा वक्त में सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। सचिन मीणा के साथ उनकी प्रेम कहानी से आज की तारीख में हर कोई वाकिफ है। जहां कुछ दिनों पहले निर्माता अमित जानी ने ऐलान किया था कि वह सीमा पर फिल्म बनाने का विचार कर रहे हैं, वहीं अब सीमा पर बन रही फिल्म का पहला पोस्टर सामने आ चुका है, जिसका नाम 'कराची टू नोएडा' है।

कराची टू नोएडा

20 अगस्त को रिलीज होगा फिल्म का पहला गाना 

अमित ने इंस्टाग्राम पर 'कराची टू नोएडा' का पोस्टर साझा किया है। उन्होंने बताया किया कि इसका पहला गाना 20 अगस्त को रिलीज होगा, जिसका नाम 'चल पड़े हैं हम' है। इसका निर्देशन भरत सिंह ने किया है, जबकि अमित ने गाने के बोल लिखे हैं। 'चल पड़े हैं हम' को प्रीति सरोज ने गाया है। 'कराची टू नोएडा' में फरहीन फलक अहम भूमिका निभाएंगी। सृष्टि बंसल क्यारा नेगी, मिशानेगी, सुशांत राणा, दास, अमन और संदेश इसके सहायक कलाकार हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर