
'दे दे प्यार दे' के पोस्टर में तब्बू, रकुल के बीच फंसे दिखे अजय, देखें
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन इस साल कई फिल्मों में आने वाले हैं।
पिछले महीने रिलीज़ हुई उनकी फिल्म 'टोटल धमाल' ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।
अब इसके बाद अजय की आने वाली फिल्म 'दे दे प्यार दे' का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज़ कर दिया गया है।
इस पोस्टर में अजय के अलावा रकुल प्रीत और तब्बू भी नज़र आ रही हैं।
पोस्टर
रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है 'दे दे प्यार दे'
फिल्म के लुक पोस्टर में तब्बू और रकुल कार के ऊपर बैठी हुई हैं, वहीं अजय अपने सिग्नेचर पोज़ में नज़र आ रहे हैं। यह एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है।
पोस्टर को अजय देवगन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।
फिल्म को अकीव अली ने डायरेक्ट किया है जबकि भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, लव रंजन और अंकुर गर्ग ने इसे प्रोड्यूस किया है।
ट्विटर पोस्ट
अजय ने ट्वीट कर शेयर किया पोस्टर
Don't try this at home! 😝#DeDePyaarDeFirstLook
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) March 22, 2019
In cinemas 17th May.@DeDePyaarDe #Tabu @Rakulpreet @a_akiv@TSeries @LuvFilms @itsBhushanKumar @luv_ranjan @gargankur pic.twitter.com/HkT11eSYrx
जानकारी
मेकर्स पहले रिलीज़ कर चुके हैं फर्स्ट लुक
बता दें कि इसके पहले भी 'दे दे प्यार दे' का फर्स्ट लुक रिलीज़ किया जा चुका है। पहले रिलीज़ में अजय अकेले बैठे हुए नज़र आ रहे थे। 'दे दे प्यार दे' के फर्स्ट लुक को नए साल पर रिलीज़ किया गया था।
ट्विटर पोस्ट
'दे दे प्यार दे' के पोस्टर में अजय देवगन
Pyaar bharaa New Year aap sabhi ko.#DeDePyaarDe pic.twitter.com/BwCA7O4FZ5
— De De Pyaar De (@DeDePyaarDe) January 1, 2019
2 अप्रैल
अजय के जन्मदिन पर रिलीज़ होगा फिल्म का ट्रेलर
आपको बता दें कि फिल्म के मेकर्स ने तय किया है कि 'दे दे प्यार दे' का ट्रेलर अजय के जन्मदिन पर रिलीज़ किया जाएगा।
अजय का जन्मदिन 2 अप्रैल को होता है।
फिल्म को 17 मई, 2019 को रिलीज़ किया जाएगा।
फिल्म में तब्बू, अजय की पत्नी बनीं हैं। अजय और तब्बू इसके पहले 'हकीकत', 'विजयपथ', 'दृश्यम', 'गोलमाल अगेन' में साथ काम कर चुके हैं।
प्रोजेक्ट्स
इन फिल्मों में नज़र आएंगे अजय
वर्क फ्रंट की बात करें तो अजय 'दे दे प्यार दे' के अलावा 'RRR', 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर', 'तुर्रम खान', 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में भी नज़र आएंगे।
अजय भारतीय फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक में भी नज़र आएंगे।
वहीं, तब्बू 'भारत' में नज़र आएंगी। फिल्म में तब्बू के अलावा सलमान खान और कैटरीना कैफ भी अहम किरदार में होंगे।
रकुल प्रीत 'मरजावां' में नज़र आएंगी।