
हॉरर फिल्म के लुक पोस्टर में खौफनाक अंदाज में विक्की कौशल, जानें कब होगी रिलीज़
क्या है खबर?
पिछले कई दिनों से करण जौहर की आने वाली हॉरर फिल्म को लेकर लोगों के बीच बज बना हुआ है।
आखिरकार लंबे इंतजार के बाद फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर सोमवार को रिलीज़ कर दिया गया है।
इसी के साथ ही फिल्म से जुड़ी कई और जानकारियों का भी खुलासा किया गया है।
इस पोस्टर के साथ ही फिल्म की रिलीज़ डेट भी सामने आ गई है।
इसका नाम 'भूत: पार्ट वन- द हॉन्टेड शिप' होगा।
सोशल मीडिया
फिल्म का लुक पोस्टर है बेहद डरावना
इस फिल्म में विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर नजर आने वाले हैं।
इसके लुक पोस्टर में विक्की नजर आ रहे हैं।
यह पोस्टर काफी डरावना है। इस पोस्टर में विक्की कौशल खिड़की से बाहर देखकर चिल्लाते दिखाई दे रहे हैं और कोई कसकर उनका चेहरा दबा रहा है।
करण ने फिल्म का लुक पोस्टर अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से शेयर किया है।
बता दें कि यह फिल्म इसी साल रिलीज़ होने वाली है।
ट्विटर पोस्ट
करण जौहर ने शेयर किया फिल्म का लुक पोस्टर
Presenting #Bhoot : Part One - The Haunted Ship! The FIRST in the franchise, starring the supremely talented @vickykaushal09, directed by @Bps_91. Sailing towards you on 15th November, 2019.@apoorvamehta18 @ShashankKhaitan @DharmaMovies pic.twitter.com/06dJ8cyIt0
— Karan Johar (@karanjohar) June 10, 2019
हॉरर फिल्म
करण और शशांक मिलकर फिल्म को कर रहे हैं प्रोड्यूस
फिल्म 'भूत-पार्ट वन' को भानू प्रताप सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म के जरिए वह निर्देशन के क्षेत्र में अपना हाथ आजमाने जा रहे हैं। वहीं, हॉरर किस्म की फिल्म में विक्की भी पहली बार काम कर रहे हैं।
भानू, फिल्म 'हंप्टी शर्मा की दुल्हनियां' में डायरेक्टर शशांक खेतान के असिसटेंट डायरेक्टर रह चुके हैं।
इसकी कहानी भी भानू ने लिखी है। वहीं, शशांक खैतान और करण मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं।
जानकारी
सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म
इस फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है। खास बात यह है कि फिल्म की कहानी मुंबई के हॉन्टेड शिप की है। शशांक ने बताया कि फिल्म का कॉन्सेप्ट पहली बार में ही करण को काफी पसंद आया था।
शूटिंग
फिल्म के पोस्ट-प्रोडेक्शन पर चल रहा काम- शशांक
शशांक ने बताया कि फिल्म की शूटिंग हो चुकी है। अभी इसके पोस्ट-प्रोड्क्शन पर काम हो रहा है।
उन्होंने फिल्म के बारे में कहा, "इसे ज्यादा से ज्यादा रियल दिखाने की कोशिश की गई है, जिसके लिए VFX इस्तेमाल किया गया है।"
शशांक ने आगे कहा, "हम ज्यादा से ज्यादा ऑथेंटिक फिल्में बनाने का प्लान कर रहे हैं। इसमें हॉरर और कॉमेडी दोनों ही तरह की फिल्में शामिल हैं। भानू और मैं कई आइडियाज के ऊपर बात कर चुके हैं।"
डाटा
इस नाम से साल 2003 में आ चुकी है फिल्म
बता दें कि इसी टाइटल से साल 2003 में एक फिल्म बन चुकी है। इसमें अजय देवगन और उर्मिला मातोंडकर नजर आए थे। शशांक ने बताया कि रामगोपाल वर्मा ने उन्हें अपनी फिल्म का टाइटल दे दिया है।
तारीख
15 नवंबर, 2019 को रिलीज़ होगी फिल्म
फिल्म में अभिनय की बात करें तो विक्की इसमें लीड अवतार में हैं जबकि भूमि इसमें कैमियो करती दिखाई देने वाली हैं।
इस फिल्म के जरिए पहली बार भूमि और विक्की बार बड़े पर्दे पर साथ दिखाई देने वाले हैं।
वहीं, विक्की और भूमि दोनों ही इससे पहले हॉरर किस्म की फिल्म में नहीं दिखाई दिए हैं।
देखना होगा कि दोनों की ये फिल्म लोगों को कितनी पसंद आती है।
यह फिल्म 15 नवंबर, 2019 को रिलीज़ होगी।