रोहित शेट्टी के 'सूर्यवंशी' बने अक्षय कुमार का पहला पोस्टर ऑउट, इस तारीख को होगी रिलीज़
पिछले साल रिलीज़ 'सिंबा' बाक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। फिल्म ने 200 करोड़ के क्लब में एंट्री मारी थी। इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया था। 'सिंबा' के अंत में रोहित ने 'सूर्यवंशी' की घोषणा की थी जिसमें लीड एक्टर के तौर पर अक्षय कुमार दिखे थे। अब फिल्म की टीम ने 'सूर्यवंशी' का पहला लुक पोस्टर रिलीज़ कर दिया है। इस पोस्टर में अक्षय नज़र आ रहे हैं।
अगले साल ईद के मौके पर होगी रिलीज़
इस पोस्टर में अक्षय पुलिस की वर्दी पहने हाथ में बंदूक लिए भागते नज़र आ रहे हैं। रोहित के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म हिट फ्रैंचाइजी 'सिंघम' का स्पिन ऑफ है। फिल्म रिलायंस इंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही है। मेकर्स ने पोस्टर के जरिए रिलीज़ डेट भी ऑउट कर दी है। 'सूर्यवंशी', अगले साल ईद के मौके पर रिलीज़ होगी जबकि फिल्म मई, 2019 से फ्लोर पर जाने वाली है।
फिल्म में अक्षय कुमार होंगे ATS ऑफ़िसर के किरदार में
'सूर्यवंशी' में रोहित एक बार फिर पुलिसवालों की ज़िंदगी की नई कहानी के साथ आ रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, फिल्म में अक्षय का रोल एक ATS ऑफ़िसर का होगा। हालांकि, हीरोइन को लेकर अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार रोहित की कहानी कुछ ऐसी होगी, जिसमें 'सिंबा', 'सिंघम' और 'सूर्यवंशी' एक साथ किसी एक मिशन पर काम करते हुए दिखाई देंगे।
अक्षय कुमार ने शेयर किया फिल्म का पोस्टर
रोहित ने शेयर की थी तस्वीर
इसके पहले रोहित ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि "सिंबा, सिंघम और सूर्यवंशी आ रहे हैं... क्या मुझे आपको कुछ ऐसा बताना चाहिए, जो आप नहीं जानते हैं??"
रोहित ने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी तस्वीर
अक्षय की आने वाली फिल्में
अक्षय के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी 'केसरी' 21 मार्च, 2019 को रिलीज़ होगी। 'केसरी' सारागढ़ी के युद्ध पर बनाई गई फिल्म है, जिसमें ब्रिटिश भारतीय सेना के 21 सिख जवानों ने 10 हज़ार अफगानी सैनिकों से लोहा लिया था। इसे इतिहास की सबसे मुश्किल लड़ाइयों में से एक माना जाता है। इसके अलावा वह 'गुड न्यूज़' में करीना कपूर खान के साथ नज़र आने वाले हैं। फिल्म 6 सितंबर, 2019 को रिलीज़ होगी।