चुनाव के पहले बॉलीवुड में 'नमो-नमो', बायोपिक के बाद अब प्रधानमंत्री पर बन रही वेब सीरीज़
बॉलीवुड में बायोपिक का सिलसिला बदस्तूर जारी है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ज़िन्दगी पर बायोपिक बन रही है। फिल्म का फर्स्ट पोस्टर भी रिलीज़ हो चुका है। अभी इस फिल्म की रिलीज़ डेट सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि इसे 2019 लोकसभा चुनावों से पहले रिलीज़ कर दिया जाएगा। बायोपिक के बाद अब नरेंद्र मोदी की जिंदगी पर एक वेब सीरीज़ बन रही है, जिसका फर्स्ट लुक पोस्टर जारी कर दिया गया है।
चुनावों के समय इरोज नाउ पर आएगी सीरीज़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जिंदगी पर आधारित वेब सीरीज़ का नाम 'मोदी' है। यह सीरीज़ दस एपिसोड की होगी, जिसका प्रसारण इरोज नाउ द्वारा किया जाएगा। इसका निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया है। उमेश, 'ओह मॉय गॉड' और '102 नॉट ऑउट' को डायरेक्ट कर चुके हैं। इसके निर्माता इरोज नाउ और बेंचमार्क पिक्चर्स हैं। सबसे खास बात यह है कि इसका पहला एपिसोड 2019 के आम चुनाव शुरू होने से पहले अप्रैल में ऑउट किया जाने वाला है।
वेब सीरीज़ 'मोदी' का फर्स्ट लुक ऑउट
बायोपिक फिल्म में विवेक ओबेरॉय निभा रहे मोदी का किरदार
बता दें कि इसके पहले 'पीएम नरेंद्र मोदी' का फर्स्ट लुक जारी किया गया था। फिल्म में विवेक ओबेरॉय मोदी का किरदार निभा रहे हैं। इस बायोपिक को मैरी कॉम की बायोपिक बनाने वाले डायरेक्टर उमंग कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म को सुरेश ओबेरॉय प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसमें बरखा बिष्ट, नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदाबेन के किरदार में दिखेंगी और ज़रीना वहाब प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन की भूमिका में दिखाई देंगी।
इन फिल्मों में भी दिखेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
हिंदी के अलावा प्रधानमंत्री मोदी पर एक फिल्म गुजराती भाषा में भी बन रही है। फिल्म का नाम 'नमो सौने गामो' है। इसमें 60 वर्षीय अभिनेता लालजी देवरिया प्रधानमंत्री मोदी की भूमिका निभाते नजर आएंगे। इसमें तब की कहानी दिखाई जाएगी जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी पर आधारित एक फिल्म में परेश रावल भी मोदी के किरदार में नज़र आएंगे।
वोटों पर पड़ सकता है फिल्मों का असर
एक सर्वे के अनुसार इस बार चुनावों में सोशल मीडिया का 4-5 प्रतिशत तक असर पड़ सकता है। ऐसे में प्रधानमंत्री पर बन रहीं फिल्में वोटों पर असर जरूर डालेंगी। जाहिर तौर पर ये भाजपा के लिए फायदेमंद साबित होने वाली हैं।