
'एनिमल' से जारी हुआ रणबीर कपूर का लुक, जानें फिल्म की दिलचस्प बातें
क्या है खबर?
रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' की लंबे समय से चर्चा हो रही है। यह फिल्म इसी साल अगस्त में रिलीज होगी।
फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें भी लीक हुई थीं। इन तस्वीरों में रणबीर और अनिल कपूर क्लीन शेव लुक में नजर आ रहे थे।
अब आखिरकार निर्माताओं ने आधिकारिक तौर पर रणबीर का पहला लुक जारी कर दिया है।
तस्वीर में रणबीर कुल्हाड़ी लिए सिगरेट पीते हुए नजर आ रहे हैं।
स्टारकास्ट
परिणीति चोपड़ा ने छोड़ दी थी फिल्म
'एनिमल' में रणबीर कपूर और अनिल कपूर साथ नजर आएंगे।
इनके अलावा फिल्म में बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी भी महत्वपूर्ण किरदार निभाते दिखेंगे।
फिल्म में रश्मिका की जगह पहले परिणीति चोपड़ा को साइन किया गया था। बाद में परिणीति ने इम्तियाज अली की अमर सिंह चमकीला की बायोपिक में काम करने के लिए इस फिल्म को छोड़ दिया था।
उन्होंने फिल्म की एक दिन की शूटिंग भी कर ली थी।
रणबीर का किरदार
पहली बार नकारात्मक भूमिका में दिखेंगे रणबीर
'एनिमल' एक क्राइम ड्रामा फिल्म है। निर्माताओं का दावा है कि इसमें रणबीर ऐसे अंदाज में दिखेंगे जैसे उन्हें पहले कभी नहीं देखा गया।
फिल्म में रणबीर एक गैंग्स्टर के किरदार में दिखेंगे। रणबीर पहली बार नकारात्मक भूमिका निभा रहे हैं।
खुद एक इंटरव्यू में रणबीर ने कहा था कि वह कुछ ऐसा करने जा रहे हैं जिससे उनके प्रशंसक हैरान हो जाएंगे। कोई उनसे इस तरह के किरदार की उम्मीद नहीं करता है।
फिल्म
11 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म
फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में पांच भाषाओं में रिलीज होगी।
फिल्म का निर्माण भूषण कुमार की टी-सीरीज ने किया है। इसका लेखन और निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है।
फिल्म सभी किरदारों के बीच के असहज रिश्तों की कहानी है। इनसे जूझते हुए आखिर में फिल्म का मुख्य किरदार स्वभाव में जानवर (एनिमल) बन जाता है।
फिल्म के बारे में इन जानकिरयों के बाद अब दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
रणबीर कपूर
'एनिमल' के बाद रणबीर ने लिया ब्रेक
इस साल रणबीर कपूर की 'शमशेरा' और 'ब्रह्मास्त्र' रिलीज हुई थी। अब उनकी 'एनिमल' का दर्शकों को इंतजार है।
रणबीर इसी साल एक बेटी के पिता भी बने हैं। पिता बनने से पहले वह इस फिल्म की शूटिंग खत्म करने की कोशिश में थे जिससे वह पत्नी आलिया भट्ट और बच्चे का ध्यान रख सकें।
'एनिमल' का काम खत्म करके रणबीर ने फिल्मों से ब्रेक लेने का फैसला किया है जिससे वह अपने परिवार के साथ समय बिता सकें।