वाजपेयी की बायोपिक 'मैं अटल हूं' से पंकज त्रिपाठी की पहली तस्वीर, दिखे हूबहू अटल
इस साल जून में देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक 'मैं अटल हूं' का ऐलान किया गया था। फिल्म की घोषणा के साथ ही दर्शक यह जानने के लिए उत्साहित थे कि अटल की भूमिका में कौन सा कलाकार नजर आएगा। इसके बाद नवंबर में खबर आई कि इस भूमिका को पंकज त्रिपाठी निभाएंगे। अब 25 दिसंबर को यानी अटल की जयंती के मौके पर फिल्म से पंकज का पहला लुक भी सामने आ गया है।
टीजर में दिखे अटल के अलग-अलग पहलू
पंकज त्रिपाठी ने इंस्टाग्राम पर करीब एक मिनट तीन सेकेंड का वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अटल के अलग-अलग लुक में नजर आ रहे हैं। इसमें अटल के व्यक्तित्व के भी अलग-अलग पहलुओं का जिक्र किया गया है। टीजर में अटल को एक प्रधानमंत्री, एक कवि, एक राजनेता और एक बेहतरीन व्यक्ति के तौर पर दिखाया गया है। इन सभी तस्वीरों में पंकज अटल से काफी मिलते-जुलते नजर आ रहे हैं।
पंकज ने शेयर किया टीजर
मैं इस भूमिका के साथ न्याय कर सकूंगा- पंकज
अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए पंकज ने लिखा, 'अटल जी के व्यक्तित्व को पर्दे पर साकार करने के लिए मुझे संयम से मेरे व्यक्तित्व पर काम करना जरूरी है, यह मैं जानता हूं। स्फूर्ति और मनोबल के आधार से मैं नई भूमिका को न्याय दे सकूंगा, यह अटल विश्वास मुझे है।" फिल्म अगले साल दिसंबर में रिलीज होगी। इसका निर्देशन रवि जाधव करेंगे। वहीं इसका निर्माण विनोद भानुशाली, संदीप सिंह, सैम खान, विशाल गुरनानी और कमलेश भानुशाली कर रहे हैं।
अटल से जुड़ी अनकही कहानियां आएंगी सामने
यह फिल्म उल्लेख एनपी की किताब 'द अनटोल्ड वाजपेयी: पॉलिटिशियन एंड पैराडॉक्स' पर आधारित होगी। इसमें अटल के बचपन से लेकर उनके राजनेता बनने तक के सफर को फिल्माया जाएगा। मेकर्स उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ अनकही कहानियों को फिल्म में शामिल करेंगे। राजनीति के साथ-साथ मनोरंजन जगत के दर्शकों को अटल की बायोपिक का इंतजार है। अगले साल की शुरुआत में इसकी शूटिंग शुरू होगी। फिल्म को अगले साल अटल की जयंती पर रिलीज किया जाएगा।
तीन बार प्रधानमंत्री बने थे वाजपेयी
अटल भारतीय जनसंघ (BJS) के संस्थापक सदस्यों में से एक थे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के साथ उनका जुड़ाव रहा। 1996 में वह भारत के प्रधानमंत्री बने थे। हालांकि, अन्य दलों ने जब भाजपा से अपना समर्थन वापस ले लिया, तो 13 दिनों के भीतर उन्हें इस्तीफा देना पड़ा। फिर वह 1998 और 1999 में भी दूसरे और तीसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री के पद पर काबिज हुए। 2018 में 93 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया था।
न्यूजबाइट्स प्लस
इंदिरा गांधी पर आधारित कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' भी चर्चा में है। इस फिल्म में अभिनेता श्रेयस तलपड़े युवा अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार में नजर आएंगे। वायपेयी के किरदार में उनका लुक भी जारी हो चुका है।