Page Loader
नेटफ्लिक्स पर आ रही है शाहरुख के प्रोड्क्शन की वेब सीरीज़, अहम रोल में इमरान हाशमी

नेटफ्लिक्स पर आ रही है शाहरुख के प्रोड्क्शन की वेब सीरीज़, अहम रोल में इमरान हाशमी

Jul 06, 2019
09:48 pm

क्या है खबर?

अभिनेता सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दिकी और विक्की कौशल के बाद अब इमरान हाशमी भी डिजिटल डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। उनकी वेब सीरीज़ इसी साल रिलीज़ होने वाली है। इमरान, नेटफ्लिक्स की 'बार्ड ऑफ ब्लड' में नजर आने वाले हैं। इसकी शूटिंग खत्म कर ली गई है। अब इस वेब सीरीज़ का पहला लुक फैन्स के लिए ऑउट कर दिया गया है। इसी के साथ ही इसकी रिलीज़ डेट का भी खुलासा कर दिया गया है।

ट्विटर

नेटफ्लिक्स ने शेयर किया इमरान का लुक

इमरान, के लुक को नेटफ्लिक्स द्वारा शनिवार को रिलीज़ कर दिया गया है। नेटफ्लिक्स ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर इमरान के लुक का खुलासा किया है। इस वीडियो में इमरान लाल धुंए के पीछे से नजर आ रहे हैं। नेटफ्लिक्स ने इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मैं अपनी छोटी आंख से 'बार्ड ऑफ ब्लड' में इमरान हाशमी के फर्स्ट लुक की जासूसी करता हूं। जल्द आ रहा है।'

रिपोर्ट्स

वेब सीरीज़ के होंगे आठ एपिसोड!

इमरान की 'बार्ड ऑफ बल्ड' को रिभू दासगुप्ता ने डायरेक्ट किया है। शाहरुख खान की रेड चिलीस एंटरटेनमेंट इसे प्रोड्यूस कर रहा है। 'बॉर्ड ऑप बल्ड' नेटफ्लिक्स पर 27 सितंबर, 2019 से प्रसारित किया जाएगा। इसमें इमरान के साथ विनीत कुमार सिंह, शोबिता धुलीपाला, कीर्ति कुल्हारी और रजित कपूर जैसे सितारें भी नजर आएंगे। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस वेब सीरीज़ के आठ एपिसोड नेटफ्लिक्स पर दिखाई देने वाले हैं।

ट्विटर पोस्ट

'बार्ड ऑफ बल्ड' के लुक में इमरान

रिपोर्ट्स

ऐसी होगी इसकी कहानी

'बार्ड ऑफ बल्ड' की कहानी बिलाल सिद्दिकी की इसी नाम से आई किताब पर आधारित है। इसकी कहानी भारतीय इंटेलिजेंस विंग (IIW) से संबंधित चार भारतीय खुफिया अधिकारियों की है, जो भारत से जुड़ी एक महत्वपूर्ण जानकारी को वापस करने से पहले समझौता कर सकते हैं। उन्हें पकड़ लिया जाता है और उनका क्षय हो जाता है। इसमेें कबीर के किरदार का नाम कबीर आनंद होगा। इमरान को इस किरदार में देखना बेहद दिलचस्प होगा।

फिल्म

'चेहरे' में अमिताभ बच्चन के साथ आएंगे नजर

इमरान आखिरी बार फिल्म इमरान हाशमी आखिरी बार फिल्म चीट इंडिया में नजर आए थे। इस फिल्म ने ज्यादा कमाई तो नहीं की, लेकिन ये फिल्म दर्शकों काफी पसंद आई थी। इस समय वह अमिताभ बच्चन के साथ अपनी अगली फिल्म 'चेहरे' की शूटिंग कर रहे हैं। इसमें वह एक बिजनेसमैन का रोल निभाते नजर आने वाले हैं। 'चेहरे' से इमरान का फर्स्ट लुक रिलीज़ किया जा चुका है। इमरान इंटेन्स लुक में नजर आए थे।