'NTR 30' से जारी हुआ जूनियर एनटीआर का लुक, 'देवरा' है फिल्म का नाम
अभिनेता जूनियर एनटीआर लंबे समय से अपनी फिल्म 'NTR30' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म को लेकर तरह-तरह की जानकारी सामने आती रहती है। बीते 1-2 दिन से सोशल मीडिया पर फिल्म सुर्खियों में है। शुक्रवार को फिल्म से एनटीआर के लुक जारी होने की चर्चा थी। ऐसे में प्रशंसकों का उत्साह सोशल मीडिया पर लगातार नजर आ रहा था। अब एनटीआर की इस फिल्म से उनके लुक के साथ ही इसके टाइटल की घोषणा हो गई है।
'देवरा' होगी एनटीआर की 30वीं फिल्म
जूनियर एनटीआर के जन्मदिन से एक दिन पहले निर्माताओं ने उनकी इस फल्म के नाम की घोषणा कर दी है। इस फिल्म का नाम 'देवरा' है। साथ ही फिल्म से उनका पहला लुक भी सामने आ गया है। फिल्म के पोस्टर में एनटीआर पानी के बीच में एक चट्टान पर खड़े नजर आ रहे हैं। काले कपड़ों में उनका लुक और भी प्रचंड लग रहा है। साथ में उनके हाथ में भाला भी नजर आ रहा है।
यूं दिखे 'देवरा'
पहले ही आ चुका है जाह्नवी कपूर का लुक
इस फिल्म में जाह्नवी कपूर भी नजर आएंगी। इस फिल्म से जाह्नवी अपना तेलुगु डेब्यू करने जा रही हैं। वह हैदराबाद में इस फिल्म की शूटिंग भी शुरु कर चुकी हैं। फिल्म से जाह्नवी का लुक पहले ही सामने आ चुका है। मार्च में जाह्नवी के जन्मदिन के मौके पर फिल्म से उनका पहला लुक साझा किया गया था। इंस्टाग्राम पर उन्होंने लिखा था, 'मैं अपने पसंदीदा एनटीआर के साथ इस सफर का इंतजार नहीं कर पा रही हूं।'
सैफ अली खान भी हैं फिल्म का हिस्सा
फिल्म में सैफ अली खान के होने को लेकर तरह-तरह की खबरें आती रही थीं। पहले अभिनेता के इस फिल्म का हिस्सा होने की खबर आई। इसके बाद खबरों में कहा गया कि उन्होंने इस फिल्म को ठुकरा दिया है। अफवाहों पर तब विराम लग गया, जब पिछले महीने फिल्म के सेट से सैफ की तस्वीरें सामने आईं और उन्होंने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी। बड़े पर्दे पर सैफ और एनटीआर को साथ देखना दर्शकों के लिए दिलचस्प होगा।
अगले साल रिलीज होगी फिल्म
इस फिल्म का निर्देशन दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने निर्देशक कोराताला शिवा कर रहे हैं। यह फिल्म 5 अप्रैल, 2024 को तेलुगु के साथ तमिल, मलयालम और हिंदी समेत कई भाषाओं में रिलीज होगी। 'NTR 30' के अलावा जूनियर एनटीआर ऋतिक रोशन की फिल्म 'वॉर 2' के लिए भी चर्चा में हैं। इस फिल्म से वह बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। पिछले साल अभिनेता ऑस्कर विजेता फिल्म 'RRR' के जरिए हिंदी दर्शकों के बीच लोकप्रिय हुए थे।
इस खबर को शेयर करें