
'गुलाबो सिताबो' से सामने आया बिग बी का लुक, खड़ूस बुढ़े का होगा फिल्म में किरदार!
क्या है खबर?
बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन इस समय बैक टू बैक फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं। बिग बी कई सारे प्रोजेक्ट्स में काम कर हैं।
अपनी फिल्म 'चेहरे' के फर्स्ट शेड्यूल को खत्म करने के बाद उन्होंने दो दिन पहले 'गुलाबो सिताबो' की शूटिंग शुरू कर दी।
इसकी शूटिंग लखनऊ के कैसरबाग के महमूदाबाद मैंशन में की जा रही है।
अब मेकर्स द्वारा फिल्म से मेगास्टार का लुक जारी कर दिया गया है।
सोशल
खडूस बुढ्ढे के लुक में अमिताभ बच्चन
इसके फर्स्ट लुक को ट्रेड एनाल्सिट तरण आदर्श नें ट्विटर पर शेयर किया है। इस लुक में बिग बी को पहचान पाना बहुत मुश्किल है।
वह लंबी दाढ़ी के साथ चश्मा लगाए नजर आ रहे हैं। अपने सर को उन्होंने गमछे से ढका हुआ है।
उनकी नाक को प्रोस्थेटिक्स से अलग बनाया गया है और अमिताभ यहां काफी खडूस नजर आ रहे हैं। इस लुक में उनके हाव-भाव भी अजीब दिख रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
'गुलाबो सिताबो' के फर्स्ट लुक में अमिताभ बच्चन
Unveiling Amitabh Bachchan's quirky character look from #GulaboSitabo... Costars Ayushmann Khurrana... Directed by Shoojit Sircar... 24 April 2020 release. pic.twitter.com/Tg2V678xSu
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 21, 2019
जानकारी
पहली बार साथ दिखेंगे आयुष्मान और अमिताभ
फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ आयुष्मान खुराना भी नजर आने वाले हैं। जब से फिल्म की अनाउंसमेंट हुई थी इसमें लोगों की दिलचस्पी काफी बढ़ गई है। आयुष्मान और अमिताभ को पहली बार बड़े पर्दे पर देखना वाकई बहुत कमाल होगा।
रोल
मकान मालिक के किरदार में होंगे अमिताभ
फिल्म में अमिताभ एक मकान मलिक का किरदार निभा रहे हैं। वहीं, आष्युमान उनके किराएदार के रूप में नजर आएंगे।
करीब दो महीने के फिल्मी शूडयूल के साथ अमिताभ बच्चन लखनऊ शहर के कई लोकेशन्स में फिल्म की शूटिंग करेंगे।
इस फिल्म को शूजित सरकार डायरेक्ट कर रहे हैं। यह एक कॉमेडी फिल्म होने वाली है।
शूजित के साथ आयुष्मान, 'विक्की डोनर' तो अमिताभ फिल्म 'पीकू' में काम कर चुके हैं।
जानकारी
24 अप्रैल, 2020 को रिलीज़ होगी फिल्म
इसके पहले अमिताभ ने खुद ट्विटर के माध्यम से फिल्म की शूटिंग के बारे में जानकरी दी थी। उन्होंने अपने लुक के बारे में टीज भी किया था। बता दें कि ये फिल्म 24 अप्रैल, 2020 को रिलीज होगी।
ट्विटर पोस्ट
अमिताभ ने ट्वीट कर दी थी शूटिंग की जानकारी
T 3198 - One done another begun .. travel, location change, look change, crew change, colleagues change, city change .. and STORY CHANGE ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 18, 2019
From Lucknow today 'GULABO SITABO ' ..
AND THE LOOK ..!!! ??? well .. what can I say ..??
सिनेमा
'चेहरे' के शूट के दौरान अमिताभ ने किया था करिश्मा
वहीं, 'चेहरे' के लास्ट शेड्यूल की शूटिंग के दौरान अमिताभ ने हिंदी सिनेमा में एक करिश्मा किया था।
दरअसल, बिग बी ने 14 मिनट का एक सीन एक शॉट में कर दिया। इसके लिए उन्होंने एक भी रीटेक नहीं लिया।
इसकी जानकारी साउंड डिजानर रसेल पोकटी ने ट्विटर के माध्यम से दी थी।
'गुलाबो सिताबो' के लुक के बाद भी माना जा रहा है कि अमिताभ और आयुष्मान की जोड़ी इसमें कमाल करने वाली है।
ट्विटर पोस्ट
रसेल ने ट्वीट कर दी थी जानकारी
Resul .. you give me far too much credit than I deserve or am capable of .. 🙏🙏 https://t.co/wWbQTevPac
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 18, 2019