दीवाली पर रिलीज़ हुई इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मचा दिया था धमाल
बॉलीवुड में खास अवसर पर फिल्में रिलीज़ करने का ट्रेंड हैं। ऐसे में इस बार दीवाली के अवसर पर 'हाउसफुल 4', 'सांड की आंख' और 'मेड इन चाइना' जैसी फिल्में रिलीज़ हुई। खास अवसर पर रिलीज़ होने वाली फिल्मों से उम्मीदें कुछ ज्यादा रहती हैं। दीवाली पर पहले रिलीज़ हुईं कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर चुकी हैं। आइये जानते हैं कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में जिन्होंने दर्शकों का खास मनोरंजन किया।
गोलमाल अगेन
साल 2017 में दीवाली के खास मौके पर रिलीज़ हुई रोहित शेट्टी की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। मनोरंजन से भरपूर इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। 'गोलमाल अगेेन' में अजय देवगन, तब्बू, अरशद वारसी, परिणीति चोपड़ा, श्रेयस तलपड़े, जॉनी लीवर जैसे बड़े सितारे दिखाई दिए थे। फिल्म की कहानी से लेकर इसके गाने तक दर्शकों को खास पसंद आए थे।
ऐ दिल है मुश्किल
साल 2016 में दीवाली के मौके पर रिलीज़ हुई 'ऐ दिल है मुश्किल' ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। फिल्म ने लगभग 237 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसमें रणबीर कपूर की ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ-साथ अनुष्का शर्मा दोनों के साथ जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। अयान मुखर्जी द्वारा इस फिल्म के गाने काफी लोकप्रिय हुए थे। बता दें कि इसी के साथ ही अजय देवगन की 'शिवाय' भी रिलीज़ हुई थी।
हैप्पी न्यू ईयर
साल 2014 में फराह खान की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। फिल्म ने 400 करोड़ रुपये से ऊपर की कमाई की थी और दर्शकों का 'हैप्पी न्यू ईयर' को खूब प्यार मिला था। इस फिल्म के गाने भी काफी फेमस हुए थे। इसमें दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन, सोनू सूद, बोमन ईरानी और जेकी श्रॉफ ने मुख्य भूमिकाओं में थे।
कृष 3
साल 2013 में दीवाली के मौके पर राकेश रोशन निर्देशित 'कृष 3' रिलीज़ हुई थी। फिल्म ने साल 2013 में 250 करोड़ रुपये से ऊपर की कमाई की थी। इसमें ऋतिक रोशन मुख्य भूमिका में थे। इसमें उन्होंने एकक सुपरहीरो की भूमिका निभाई थी। 'कृष 3' में ऋतिक का लगाया हुआ मास्क काफी लोकप्रिय हुआ था। इस सीरीज़ की पहली फिल्म 2006 में रिलीज हुई थी। अब 'कृष 4' पर भी काम शुरू हो चुका है।
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे
साल 1995 में दीवाली के ही खास अवसर पर सुपरहिट फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' भी रिलीज़ हुई थी। यह फिल्म हिंदी सिनेमा के इतिहास की सबसे सफल फिल्मों में से एक है। वहीं, इस फिल्म से जुड़ी एक खास बात यह भी है कि इसका एक शो आज भी हर रोज मुंबई के मराठा मंदिर टॉकीज में चलता है। आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख खान, काजोल और अनुपम खेर अहम भूमिकाओं में थे।